Hindi Newsबिहार न्यूज़Sub inspector of bihar police arrested for sexual exploitation of lady daroga SI in Muzaffarpur

शादी के झांसे में महिला दारोगा का यौन शोषण, आरोपी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, गर्भपात भी कराया था

आरोपी सब इंस्पेक्टर की पहचान सीवान जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के जीबी नगर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। वह मुजफ्फरपुर के राजेपुर थाने में थाना अध्यक्ष भी रह चुका है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला दरोगा और राहुल के बीच ट्रेनिंग के दौरान राजगीर में दोस्ती हुई थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Sep 2024 05:59 AM
share Share

बिहार पुलिस की एक महिला दरोगा अपने साथी सब इंस्पेक्टर के हवस का शिकार बन गई। आरोपी दरोगा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब प्रेग्नेंट हो गई तो गर्भपात भी करवा दिया। इतना ही नहीं उसने धोखा देकर उसे रुपए भी ठग लिए। हाजीपुर महिला थाना की पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पटना से की गई है। मुजफ्फरपुर में दोनों अलग-अलग थानों में कार्यरत थे। इसी दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए।

आरोपी सब इंस्पेक्टर की पहचान सीवान जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के जीबी नगर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। वह मुजफ्फरपुर के राजेपुर थाने में थाना अध्यक्ष भी रह चुका है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला दरोगा और राहुल के बीच ट्रेनिंग के दौरान राजगीर में दोस्ती हो गई। उसके बाद राहुल की पोस्टिंग मुजफ्फरपुर के बरुराज थाने में हुई जबकि महिला सब इंस्पेक्टर को सरैया थाने में तैनात किया गया। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। राहुल ने उससे शादी करने का वादा किया। पीड़िता की शादी कहीं और तय हो गई थी जिसे राहुल ने जबरन तुड़वा दिया। परिवार वालों की सहमति से दोनों की शादी तय हो गई।

 

ये भी पढ़े:शहर के बीच रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट, समस्तीपुर में कई जोड़े धराए

शादी तय हो जाने के बाद राहुल जिद करने लगा और अपनी होने वाली दरोगा पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इधर राहुल के परिवार वाले दहेज में 10 लाख नगद और सामान की मांग करते रहे। पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई तो मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में धोखा देकर गर्भपात भी कर दिया और विरोध करने पर मारपीट भी की।

इसी बीच पीड़िता का ट्रांसफर वैशाली के सराय थाने में हो गया। वहीं काम करते हुए हाजीपुर महिला थाने में इसकी शिकायत की । महिला थाना ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा राहुल को पटना से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वह शिवहर जिला बाल में कार्यरत था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख