बिहार के स्टूडेंट्स उद्यमी बनेंगे, सभी यूनिवर्सिटी में खुलेंगे एंटरप्रेन्योरशिप सेल; राज्यपाल का ऐलान
राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने कहा कि बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में एंटरप्रेन्योरशिप सेल खोले जाएंगे। जरूरत पड़ने पर कॉेलेजों में भी ऐसे सेल बनाए जाएंगे। इससे छात्र-छात्राओं को उद्यमी बनने में मदद मिल सकेगी।
बिहार के कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एंटरप्रेन्योरशिफ (उद्यमशीलता) सेल खोले जाएंगे। आगामी एक-दो महीने में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जरूरत होने पर कॉलेजों में भी ये सेल बनाए जाएंगे। ताकि छात्र-छात्राएं रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बन सकें। बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गुरुवार को यह घोषणा की। उन्होंने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को अपने इलाके के 5 पिछड़े गांवोॆं को गोद लेने के लिए भी प्रेरित किया। ताकि वहां सरकारी योजनाओं से विकास को और गति मिल सके।
राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की पहली अकादमिक बैठक में हिस्सा लेने एसएम कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुलपतियों को विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में जाकर के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेजों की शैक्षणिक व्यवस्था की समीक्षा की जाए। जो कमियां है, उसे दूर करने का प्रयास करें। राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि यूनिवर्सिटी में शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति राजभवन स्तर से होगी। इसके लिए बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
इससे पहले भागलपुर एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचे राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां से कुलाधिपति एसएम कॉलेज स्थित आयोजन स्थल आए। वहां तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (टीएमबीयू) के एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने उनका स्वागत किया। कुलपति ने यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक प्रतिवेदन राज्यपाल के सामने प्रस्तुत किए। साथ ही भविष्य में टीएमबीयू के शैक्षणिक विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में बताया।