पटना: बेलगाम ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक को फूंका, ट्रेनी दारोगा का सिर फटा
फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक (25 वर्ष) राहुल को कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर...
फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक (25 वर्ष) राहुल को कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।
युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस समेत अगमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। जिसकी चपेट में आकर अगमकुआं थाने की ट्रेनी दारोगा मनीषा भारती का सिर फट गया। मौके पर पहुंचे अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया और जाम हटाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक फोरलेन पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा।
मूलरूप से नालंदा जिले के बिहारशरीफ, ईश्वरचक गांव का रहने वाले शैलेन्द्र प्रसाद का बेटा राहुल कुमार ट्रांसपोर्टनगर के पास किराये के मकान में रहकर जीरो माइल के पास मोबाइल का दुकान चलाता था। शनिवार की शाम वह घर से एक रिश्तेदार दीपक को लेकर बाइक से दुकान जा रहा था। तभी नंदलाल छपरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें राहुल ट्रक के नीचे आ गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर लोगों से बचते हुए भाग निकला।
युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और रोड़ेबाजी करने लगे। पुलिस हस्तक्षेप से लोगों को शांत कराया गया। घटनास्थल पर पहुंचे ट्रैफिक थानाध्यक्ष कुमार वीरेन्द्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया गया है। जख्मी युवक दीपक के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका पता लगाया जा रहा है।