लव अफेयर में घर से बुलाकर युवक का मर्डर, 7 दिनों बाद मिला शव; ऐसे हुआ खुलासा
पटना के मसौढ़ा थाना इलाके में प्रेम प्रसंग में इमलेश कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सात दिन बाद उसका शव एक पइन में गिरी हुई साइकिल निकालने के दौरान बरामद हुआ।
पटना में प्रेम प्रसंग में अपराधियों ने मसौढ़ी के जिलाल बिगहा निवासी इमलेश कुमार (29) की हत्या कर दी। आरोपितों ने पहले गला दबाकर हत्या की फिर शव को पइन में फेंका दिया। युवक सात दिन से लापता था।घर से बुलाकर ले जाने के बाद बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को जहानाबाद निवासी अमलेश कुमार व पिन्टू कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, युवक का शव रविवार को मानरूपटोला स्थित पइन से बरामद किया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। मसौढ़ी के थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है। जिलाल बिगहा गांव निवासी भोरिक प्रसाद के पुत्र इमलेश कुमार पहले नेटवर्किंग के अलावा चेन्नई में प्राइवेट नौकरी करते थे।
28 जनवरी की रात जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना के लखापर गांव निवासी नेटवर्किंग एजेंट अमलेश कुमार बहाने से इमलेश को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद से युवक का कोई अता-पता नहीं चल रहा था। घर से निकलने के बाद ही उसका मोबाइल फोन भी बंद था। इस संबंध में बाद में पिता भोरिक प्रसाद ने मसौढ़ी थाने में अमलेश कुमार के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जहानाबाद में छापेमारी कर रही थी। लेकिन आरोपित फरार चल रहे थे। मसौढ़ी के सब इंस्पेक्टर सह कांड का अनुसंधानकर्ता अरुण भगत की टीम ने शनिवार रात दोबारा से दबिश दी और नामजद आरोपित अमलेश कुमार और पिन्टू कुमार को दबोच लिया।
उधर पुलिस और परिजन इमलेश कुमार की तलाश में जुटे थे। इसी दौरान रविवार की सुबह रेवां मुसहरी से सटे पूरब मानरूपटोला स्थित पईन में किशोर की साइकिल गिर गई। जब लोग साइकिल निकालने गए तो पईन में एक शव का पता चला। बाद में उसकी पहचान इमलेश कुमार के रूप में हुई। युवक की हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपितों ने 28 जनवरी को ही मारपीट के बाद युवक की हत्या कर दी थी। बाद में साक्ष्य छुपाने के मकसद से शव जलकुंभी भरी पइन में फेंक दिया था। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है। अन्य आरोपितों की संलिप्तता सामने आने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना की सूचना पर मसौढ़ी व पास के थाने की पुलिस वहां पहुंची। गुस्साए लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। लोग हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने दो घंटे तक पुलिस शव को उठाने नहीं दिया। पुलिस अधिकारियों के आश्वास के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए