Hindi Newsबिहार न्यूज़Will Mukesh Sahni talks final with Lalu Tejashwi Yadav VIP Chief asked three Lok Sabha seats from RJD

मुकेश सहनी की लालू-तेजस्वी से बनेगी बात? वीआईपी चीफ ने आरजेडी से मांगीं तीन लोकसभा सीटें

मुकेश सहनी आगामी लोकसभा चुनाव महागठबंधन में रहकर लड़ सकते हैं। एनडीए से डील फाइनल नहीं होने के बाद वीआईपी की आरजेडी से बात चल रही है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 28 March 2024 08:09 AM
share Share

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी इस बार महागठबंधन में रहकर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि एनडीए से डील नहीं होने के बाद सहनी अब लालू एवं तेजस्वी यादव के संपर्क में हैं। आरजेडी से उनकी बात चल रही है। मुकेश सहनी ने 2019 की तर्ज पर तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है। अगर आरजेडी से उनकी बात बन गई तो शुक्रवार को गठबंधन का ऐलान हो सकता है।


रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुकेश सहनी की महागठबंधन में एंट्री के लिए आरजेडी तैयार है। सहनी की पार्टी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव आरजेडी को दिया है। ये सीटें कौनसी हैं यह अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, लालू एवं तेजस्वी तीन सीटें मुकेश सहनी को देने पर मानेंगे या नहीं, यह साफ नहीं हो पाया है। मुकेश सहनी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि जो भी गठबंधन निषादों को आरक्षण देने का वादा करेगा, वे उसी से हाथ मिलाएंगे। बीजेपी से उनकी इसी मुद्दे पर बात नहीं बन पाई और वीआईपी एनडीए में शामिल नहीं हुई।

बता दें कि 2019 में भी मुकेश सहनी की पार्टी महागठबंधन में रहकर लोकसभा चुनाव लड़ी थी। उस वक्त वीआईपी ने मुजफ्फरपुर, खगड़िया और मधुबनी में अपने प्रत्याशी उतारे थे। खगड़िया से मुकेश सहनी खुद चुनाव लड़े थे। हालांकि, उस चुनाव में तीनों सीटों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार सहनी मुजफ्फरपुर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें