दलितों और पिछड़ों के उत्थान में बीपी मंडल बड़ा योगदान, तेजस्वी यादव ने पूर्व सीएम को किया याद
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की पुण्यतिथि के मौके पर उनके कामों को याद किया। तेजस्वी ने कहा कि बीपी मंडल का पिछड़ों और दलितों के उत्थान में बड़ा योगदान रहा।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि दलितों, पिछड़ों एवं अकलियतों के सामाजिक उत्थान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के पूर्व अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल का बड़ा योगदान रहा है। तेजस्वी ने शनिवार को पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में दिवंगत बीपी मंडल की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कहीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीपी मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी सामाजिक परिवर्तन की बात होगी बीपी मंडल का नाम गर्व से लिया जाएगा। देश और समाज उन्हें वंचितों का सच्चे हितैषी के रूप में हमेशा याद रखेगा। मंडल आयोग की रिपोर्ट को तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने 1990 के दशक में लागू कर दिया और पिछड़ों को सत्ता एवं नौकरी में इसके बाद अधिकाधिक भागीदारी मिली।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, सांसद संजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी, अजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।