Hindi Newsबिहार न्यूज़Wife was having an affair with brother in law husband became a hindrance so she took this step

देवर से चल रहा था पत्नी का चक्कर, पति बना रोड़ा तो उठाया ये कदम...

बेगूसराय में अजय सहनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल अजय की हत्या उसके ही छोटे भाई ने की थी। आरोपी का भाभी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। और अजय ने दोनों को आपत्तिजनक हालत देख लिया था।

Sandeep हिन्दुस्तान, बेगूसरायSat, 25 Nov 2023 11:33 AM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना इलाके में अजय सहनी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। अजय सहन की हत्या उसी के छोटे भाई ने की थी। दरअसल अजय की पत्नी का अपने देवर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। और दोनों को आपत्तिजनक हालत में अजय ने देख लिया था। भाभी को पाने के लिए छोटे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े भाई अजय सहनी की गला दबाकर कर हत्या कर दी थी। और फिर शव को बांध किनारे झाड़ी में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई और पत्नी समेत पांच को गिरफ्तार किया है।

हत्यारोपितों में छोटू सहनी, अजय सहनी की पत्नी अंजिली देवी, चंदन सहनी, सौरभ सहनी और मोहन सहनी शामिल हैं।  पुलिस गिरफ्त में आये मृतक की पत्नी व भाई ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए हत्या की परत दर परत पर राज खोल दिया। इसके साथ ही 19 नवंबर को बछवाड़ा थाना के राजापुर गांव में बांध किनारे मिले युवक के शव की पहचान कर हत्याकांड का खुलासा हो गया। यह दावा एसपी योगेन्द्र कुमार ने किया। 

एसपी ने बताया कि घटना के उद्भेदन व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तेघड़ा एसडीपीओ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। दरअसल भाई के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद अजय सहनी ने भगा दिया गया था। हत्यारोपितों ने पुलिस को बताया कि मृतक अजय सहनी की पत्नी अंजली देवी का अपने देवर धर्मवीर सहनी उर्फ छोटू सहनी से प्रेम प्रसंग था। 

कुछ माह पूर्व में अजय सहनी के द्वारा अपने भाई व पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने पर उसके साथ मारपीट करते हुए दिल्ली से भगा दिया गया था। छठ पूजा जब अजय सहनी अपने घर राजापुर आया तो इनका भाई धर्मवीर सहनी उर्फ छोटू सहनी अपने दोस्तों के साथ मिलकर षडयंत्र रचते हुए चंदन सहनी से अपने भाई अजय सहनी को बांध पर बुलाया। उसके बाद योजना अनुसार उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ी में छिपा दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें