Hindi Newsबिहार न्यूज़Whose last rites were performed thinking dead caught with girlfriend after two years

मरा समझ जिसका अंतिम संस्कार किया, वो दो साल बाद गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ाया, जानें पूरा मामला

यह मामला सुनकर इलाके के सभी लोग हैरान हैं। सबके मन में सवाल है कि दो साल पहले जिसका अंतिम संस्कार किया गया थो वो लाश किसकी थी?

Jayesh Jetawat हिन्दु्स्तान, सासारामWed, 18 Jan 2023 12:08 PM
share Share

बिहार के रोहतास जिले से अजीब मामला सामने आया है। कोचस में दो साल पहले एक बाप ने अपने जिस बेटे को मरा समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, वो दो साल बाद अपनी प्रेमिका के साथ पकड़ा गया है। इस अजीबोगरीब घटना से ग्रामीण सहित इलाके के सभी लोग अचंभित हैं। 

बताया जा रहा है कि कोचस निवासी एक शख्स ने 2 अक्टूबर 2021 को अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कोचस वार्ड-13 निवासी बसंत राम के पुत्र रवि रंजन, उसके पिता सहित पांच लोगों को नामजद किया गया था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर ही रही थी कि 28 अक्टूबर 2021 को भानस ओपी क्षेत्र के मझौली गांव के बधार में स्थित कुएं से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। 

युवक के पिता ने की थी बेटे के शव की पहचान

बसंत राम ने उसकी पहचान अपने 22 वर्षीय पुत्र रवि रंजन के रूप में की। इससे पूरा केस ही पलट गया। बसंत ने लड़की के पिता और भाई समेत 7 लोगों पर मर्डर का केस दर्ज करा दिया। भानस ओऎपी थाना पुलिस अब इस केस की इसकी छानबीन में जुट गई।  शव के पोस्टमार्टम के बाद युवक के पिता ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। 

नए सिरे से टीम गठित हुई

पुलिस अनुसंधान कर रही थी। तभी उसे कई सुराग हाथ लगे। मगर सफलता नहीं मिली। इस बीच हत्या और अपहरण के मामलों में आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार रहे। मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए एसपी द्वारा टीम गठित की गई। 

महाराष्ट्र में रह रहे थे युवक-युवती

टीम को फरार युवक-युवती के मुंबई और पुणे में होने की जानकारी मिली। पूरी जानकारी नहीं होने के कारण टीम जैसे ही वाराणसी पहुंची कि दोनों का लोकेशन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मिलने लगा। पुलिस ने मुगलसराय के आसपास के इलाकों में जाल बिछाना शुरू किया। रेलवे स्टेशन पर जैसे ही दोनों ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहे थे कि रेलवे पुलिस की मदद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

गांव के लोग भी हैरान

इसके बाद बयान दर्ज करने के लिए उन्हें न्यायालय ले जाया गया। इस दौरान मृत घोषित युवक की प्रेमिका के साथ गिरफ्तार होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अंतिम संस्कार में हम सभी शामिल थे। पर किसी को इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि क्या हो रहा है। 

दो साल पहले जिसका अंतिम संस्कार किया वो कौन था?

उनका कहना है कि किसी को क्या पता था कि इतना बड़ा छल उनके साथ किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर रवि रंजन जिंदा है तो कुएं से बरामद शव किस युवक का था। प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक और युवती को बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पूछताछ के बाद और खुलासे हो सकते हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें