Hindi Newsबिहार न्यूज़While trying to escape from police custody in patna jumped from third floor of police station died

पुलिस कस्टडी से भागने की फिराक में थाने के थर्ड फ्लोर से कूदा, मौत; चोरी के आरोप हुआ था अरेस्ट

पटना में साइकिल चोरी के आरोप में जिस युवक को पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा था, उसकी संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भागने के क्रम में आरोपित थाने के तीसरे तल्ले से कूद गया।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाThu, 28 Dec 2023 10:21 PM
share Share

साइकिल चोरी के जिस आरोपित को आम लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यह वाक्या राजधानी पटना के राजीवनगर थाने में गुरुवार की शाम चार बजकर 56 मिनट पर हुआ। युवक का नाम शानू प्रताप है, जो रनियातालाब थाना इलाके के राजीपुर का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार भागने के क्रम में आरोपित थाने के तीसरे तल्ले से कूद गया। उसके हाथ में हथकड़ी लगी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज दिया है। 

राजीवनगर थाना इलाके के रामनगरी मोड़ के समीप साइकिल चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा था। वहां उसके साथ मारपीट हुई थी। बाद में स्थानीय लोगों ने शानू को राजीवनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। चंदन कुमार के बयान पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लेकर चिकित्सकीय जांच के लिये अस्पताल ले गई। फिर आरोपित को थाने लाया गया। उस वक्त वह अधिक नशे में था इस कारण उसे सरिस्ता में ही बैठा दिया गया। इस बीच 3 बजकर 45 मिनट पर आरोपित के सरिस्ता से भागने की खबर थानेदार को मिली। इसके बाद शानू की खोजबीन शुरू की गई तो वह थाना भवन से सटे टंकी के पास गिरा मिला। पुलिस टीम आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान शानू ने दम तोड़ दिया। 

गिरफ्तारी के बाद मां भी पहुंची थी थाने 
वहीं शानू की मां ने बताया कि जब वे थाने गई थीं तो वह ठीक था। शानू के भाई भानू प्रताप और उसकी मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। दोनों का कहना है कि पुलिस ने शानू के साथ मारपीट की थी। शानू के मां ने बताया कि पहले वह नशे का आदि था। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी रखा गया था। फिलहाल वह सगुना मोड़ स्थित एक अस्पताल में नौकरी कर रहा था। वह पूर्व में पालीगंज से चोरी के मामले में जेल जा चुका था। 

थाने से भागने के दौरान साइकिल चोरी का आरोपित युवक तीसरे तल्ले से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद है। डीएसपी विधि-व्यवस्था इसकी जांच कर रहे हैं। 
- राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना 

अगला लेखऐप पर पढ़ें