तेजस्वी कब बनेंगे सीएम? विधानसभा में लड्डू पर जंग के बीच हो गया खुलासा; BJP एमएलए ने कही यह बात
तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री, बनेंगे इसलिए हम लोग लड्डू बांट रहे हैं। आप लोग भी लड्डू खाइए और जश्न मनाइए। बीजेपी विधायक ने कहा कि इसी बात को लेकर गुस्सा आ गया और लड्डू उठाकर फेंक दिया।
लालू यादव के छोटे लाल और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए बार-बार आवाज उठती रहती है। नीतीश कुमार भी उन्हें अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं। राजद के नेता समय-समय पर अपनी मांग दोहराते रहते हैं। लेकिन, इसकी तारीख क्या होगी, इस पर नीतीश कुमार या कोई और नेता नहीं बताता। शुक्रवार को बिहार विधानसभा परिसर में लड्डू खिलाने को लेकर हुए महाभारत में इसका खुलासा हो गया कि तेजस्वी कब मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
शुक्रवार को विधानसभा परिसर में राजद और बीजेपी के विधायकों के बीच लड्डू खिलाने को लेकर लड़ाई हो गई। बीजेपी विधायक ने आरजेडी का लड्डू उठाकर फेंक दिया। उसके बाद दोनों ओर से जमकर तनातनी हुई। राजद विधायक मुकेश रोशन लड्डू लेकर आए थे। उसी समय जीतन राम मांझी पर अमर्यादित टिप्पणी और महिलाओं के सेक्स एजुकेशन वाले नीतीश कुमार के बयान को लेकर धरना चल रहा था। मुकेश रोशन धरना पर बैठे विधायकों को लड्डू खिलाने चले गए। विवाद के बाद उन्होंने बताया कि बिहार में 75% आरक्षण का प्रस्ताव पास होने की खुशी में लड्डू खिलाया। लेकिन ये लोग आरक्षण विरोधी हैं।दलितों, पिछड़ों से इन्हें प्रेम नहीं है इसलिए लड्डू फेंक दिया और लड़ाई कर ली।
लेकिन लड्डू फेंकने वाले भाजपा विधायक लाखेन्द्र पासवान ने चौंकाने वाली जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजद वाले आरक्षण बिल पास होने पर लड्डू खिलाने नहीं आए थे। बल्कि बता रहे थे कि छठ पूजा के बाद तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री, बनेंगे इसलिए हम लोग लड्डू बांट रहे हैं। आप लोग भी लड्डू खाइए और जश्न मनाइए। इसी बात को लेकर गुस्सा आ गया और लड्डू उठाकर फेंक दिया।
भाजपा विधायक ने कहा कि आरजेडी विधायकों को कोई गाली नहीं दी गई। लेकिन उन्होंने नीतीश कुमार पर करारा हमला किया और कहा कि जरा भी स्वाभिमान बचा है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि, उनके मन में न तो महिलाओं के प्रति सम्मान है और नहीं दलितों के प्रति। यही वजह है कि उन्होंने सदन में अलग-अलग बयानों में दोनों को अपमानित किया।
बताते चलें कि बिहार विधानसभा परिसर में पहले भी लड्डू खिलाने को लेकर विवाद हो चुका है। मार्च में भी आरजेडी और बीजेपी के विधायक लड्डू पर झगड़ चुके हैं। तब भी राजद विधाक ही लड्डू लेकर आए थे जब लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को लैंड फॉर जॉब मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिली थी। तब भी लाखेंद्र पासवान इसके केंद्र में थे।
गुरुवार को तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर राजन विधायक भाई वीरेंद्र ने भी सवाल उठाया था कि तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बनाया जाए और उसके पहले पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ा-बड़ा पोस्टर लगा बैनर लगाकर तेजस्वी यादव को भाभी मुख्यमंत्री के रूप में बधाई दी सियासी गलियारे में चर्चा है कि राजद के नेता और कार्यकर्ता नीतीश कुमार को टेंशन देने के लिए इस तरह के हाथ कांदे अपना रहे हैं