Hindi Newsबिहार न्यूज़What is prohibited and what can be carried in the Bihar Board Inter Exam check before going to the exam hall

बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में क्या ले जाना मना है और क्या ले जा सकते हैं, एग्जाम हॉल में जाने से पहले चेक कर लें

एक फरवरी को परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली 9.30 बजे से 12.45 बजे तक, द्वितीय पाली में 1.45 से पांच बजे तक चलेगी।

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, पटनाTue, 31 Jan 2023 09:01 PM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, (बिहार बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा एक फरवरी (बुधवार) से होने वाली है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस साल 13 लाख  18 हजार 227 परीक्षार्थी बिहार बोर्ड  के इंटर का एग्जाम दे रहे हैं।  इसमें 6,81,795 छात्र और 6,36,432 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। परीक्षा संबंधित सारी सुविधाओं के लिए बिहार बोर्ड द्वारा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक कंट्रोल रूम खोला गया है। 

एक फरवरी को परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और द्वितीय पाली में 1.45 से पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा।

क्या ले जाएं 

परीक्षार्थी साथ में प्रवेश पत्र और बॉलपेन ही लेकर जाएंगे
प्रवेश पत्र गुम होने पर भी परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी 

क्या नहीं ले जाएं

कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, व्हाइटनर आदि नहीं ले जाएं
परीक्षार्थी अपने सात स्मार्ट वाच नहीं ले जाएं 
जूता-मोजा  पहन कर परीक्षा देने नहीं जाएं

इन निर्देशों का करना होगा पालन

परीक्षा खत्म होने के बाद ही एग्जाम सेंटर से बाहर निकलने की अनुमति है।
हर केंद्र पर हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। परीक्षार्थी इसका ध्यान रखें।
परीक्षार्थी की तीन बार जांच होगी। उन्हें इसमें सहयोग करना होगा।
हर केंद्र पर धारा 144 लागू होगा।
हर एग्जाम सेंटर पर वीडियोग्राफी होगी।

कंट्रोल रूम स्थापित

इंटर परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम 31 जनवरी से  शुरू हो गया जो 11 फरवरी के शाम 6 बजे तक काम करेगा। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर परीक्षार्थी बोर्ड द्वारा जारी नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड ने यह सब फोन और मोबाइल नंबर जारी किया है   0612-2219810, 2219234, 9470001389, डायल-100, 0612-2226916, 9934570063, 7903552332 या 8709491471, 0612-2232257, 2232227 और फैक्स संख्या-0612-2222575 

यूनिक आईडी जारी

बोर्ड द्वारा इस साल इंटर परीक्षार्थियों की पहचान के लिए इस बार यूनिक आईडी दी गई है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इससे फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से हो जाएगी।  
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें