Hindi Newsबिहार न्यूज़Welcome 2022 VTR buzzed with tourists who came to celebrate the new year tourists arrived in large numbers after opening of the Indo Nepal border

Welcome 2022: नये वर्ष का जश्न मनाने आए पर्यटकों से वीटीआर गुलजार, जंगल सफारी, रीवर पाथवे, बोटिंग समेत अन्य चीज खुले

नये वर्ष का जश्न मनाने के लिए वीटीआर इस बार हॉट स्पॉट बना हुआ है। शुक्रवार को ही पर्यटकों से वीटीआर गुलजार हो गया। नेपाल बॉर्डर खुलने से बड़ी संख्या में नेपाली पर्यटक भी वीटीआर पहुंचे हैं। हालांकि...

Malay Ojha मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान टीम, Fri, 31 Dec 2021 08:45 PM
share Share

नये वर्ष का जश्न मनाने के लिए वीटीआर इस बार हॉट स्पॉट बना हुआ है। शुक्रवार को ही पर्यटकों से वीटीआर गुलजार हो गया। नेपाल बॉर्डर खुलने से बड़ी संख्या में नेपाली पर्यटक भी वीटीआर पहुंचे हैं। हालांकि कोराना के खतरे को देखते हुए वीटीआर प्रशासन ने इको पार्क, कौलेश्वर झूला और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दिया है।

वीटीआर प्रशासन ने जंगल क्षेत्र में पिकनिक पर भी रोक लगाई है। कारण कि इससे जंगल में आग लगने की आशंका रहती है। इनको छोड़ वीटीआर में बाकी चीजें पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे हैं। इसमें जंगल सफारी, नौका विहार, गंडक बोटिंग, रीवर पाथवे समेत अन्य आकर्षण शामिल हैं। वाल्मीकिनगर, गोबर्द्धना व मंगुराहा केंद्रों पर पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं। दो जनवरी तक तीनों केंद्रों के ठहरने वाले स्थल फुल हो चुके हैं। नेपाल व भारत बार्डर पर तैनात एसएसबी जवान आने जाने वालों को जांच  के बाद ही प्रवेश करा रहे हैं। वीटीआर प्रशासन ने पर्यटकों को मास्क  पहनने और सोशल डिस्टेंस के साथ टूरिज्म सेंटरों पर घुमने की सलाह दी है।

रीवर फ्रंट वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद

नये साल में वाल्मीकिनगर आए पर्यटकों को गंडक नदी के किनारे बने वॉकिंग पाथवे खूब आकर्षित कर रहा है। उधर, गोबर्धना व मंगुराहा मे पर्यटकों को परेवादह, हाथी गुफा व टाइटेनिक प्वाइंट का मनमोहक दृश्य आकर्षित कर रहा है।

पनिहयवा पुल बना सेल्फी प्वाइंट

बिहार का वाल्मीकिनगर तो यूपी- बिहार की सीमा पर स्थित पनिहयवा पुल पर्यटकों को गोवा जैसा आनंद दे रहा है। यहां पुल से एक तरफ गंडक नदी, उसके दोनों ओर जंगल बेहतरीन तस्वीर के लिए मशहूर हो रही है। यही कारण है कि यहां आने वाले सेल्फी लेना नहीं भूल रहे हैं। यहां सैंकड़ों पर्यटक पहुंचने लगे हैं।

नौका विहार व गंडक की बोटिंग पर लुफ्त उठा रहे पर्यटक

वाल्मीकिनगर गंडक नदी में बोटिंग व त्रिवेणी नहर में नौका विहार पर्यटकों का मजा दोगुना कर दे रहा है। जंगल सफारी के रोमांच के बाद नौका विहार व बोटिंग पर्यटकों को अलग तरह का आनंद दे रहा है।

खुले रहने वाले स्पॉट

वाल्मीकिनगर, मंगुराहा व गोबर्द्धना : जंगल सफारी, गंडक में बोटिंग, नौका विहार, रीवर पाथवे, मठ व मंदिर, परेवादह, हाथी गुफा, टाइटेनिक प्वाइंट, ललभितिया पहाड़, जंगल कैंप आदि

दो जनवरी तक बंद रहेंगे : इको पार्क, कौलेश्वर झूला व सांस्कृतिक कार्यक्रम

पर्यटकों के आने को लेकर तैयारी पूरी है। मास्क व सोशल डिस्टेंस के साथ पर्यटन की इजाजत दी गई है। वनकर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
 - हेमकांत राय, वन संरक्षण सह क्षेत्र निदेशक, वीटीआर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें