Hindi Newsबिहार न्यूज़Weather update rain in many parts of Bihar day temperature decreased

मौसम का मिजाज: बिहार के कई हिस्से में हुई बारिश, घटा दिन का तापमान

शनिवार को लगभग पूरे बिहार में बादल छाये रहे। कई जगह हल्की बारिश हुई। पटना सहित कुछ जगहों पर बूंदाबादी हुई। उधर, बादलों की वजह से धूप नहीं खिलने और ठंडी हवा चलने के कारण दिन का तापमान शुक्रवार की...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Sat, 18 Jan 2020 09:00 PM
share Share

शनिवार को लगभग पूरे बिहार में बादल छाये रहे। कई जगह हल्की बारिश हुई। पटना सहित कुछ जगहों पर बूंदाबादी हुई। उधर, बादलों की वजह से धूप नहीं खिलने और ठंडी हवा चलने के कारण दिन का तापमान शुक्रवार की अपेक्षा चार से पांच डिग्री तक गिरा। रविवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्षा होगी। पटना में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। 

ठंड की चलाचली की बेला में बारिश के कारण अभी दो-तीन दिनों तक तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग दोगुना हो गया है, जबकि अधिकतम सामान्य से थोड़ा कम है। सोमवार को भी पटना व अन्य जगहों पर आंशिक बादल रहेंगे। मंगलवार से आसमान साफ होगा और न्यूनतम तापमान घटेगा। 

दूसरी ओर शनिवार को पश्चिम चंपारण के गौनाहा में सबसे अधिक 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं प. चंपारण के बगहा, पूर्वी चंपारण के ललबेगिया घाट, केसरिया, ढेंगराघाट, मोतिहारी, भोरे, वैशाली, हायाघाट और मुजफ्फरपुर के मुसहरी में दस मिलीमीटर बारिश हुई। 12 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ और उत्तर-पछुआ हवा चली। इससे दिन में ठंड रही। दो दिनों से पुरवाई चल रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें