बिहार में मास्क नहीं पहनने पर अब तक 87 हजार लोगों को भरना पड़ा जुर्माना
घर से निकल रहे हैं तो मास्क पहनना नहीं भूलें। बगैर मास्क निकलने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। पुलिस की पैनी नजर ऐसे लोगों पर है जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे। महज 17 दिनों में ही 87 हजार से...
घर से निकल रहे हैं तो मास्क पहनना नहीं भूलें। बगैर मास्क निकलने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। पुलिस की पैनी नजर ऐसे लोगों पर है जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे। महज 17 दिनों में ही 87 हजार से ज्यादा लोगों से मास्क नहीं पहनने पर लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 1 से 17 अगस्त के बीच मास्क नहीं पहननेवाले 87217 लोगों को जुर्माना किया गया। नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इनसे 43,60,850 रुपए जुर्माना वसूला गया। मास्क का उपयोग नहीं करनेवालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क के बाहर जाता है तो उससे 50 रुपए जुर्माना वसूलना है।
नियमों की अनदेखी वाहन चालकों को पड़ रही भारी
कोरोना संक्रमण के बीच गाड़ियों की आवाजाही को लेकर भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। नियमों की अनदेखी कर वाहन चलानेवालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है। 1 से 17 अगस्त के बीच 11475 वाहन जब्त किए गए। वहीं नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलानेवालों पर 2.91 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना किया गया।