पंचायत चुनाव में उलटफेरः डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई हारे, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद की बहू को भी लोगों ने नकारा
बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उलटफेर जारी है। नौवें चरण में हुई वोटिंग का गिनती बुधवार सुबह से जारी है। नौतन के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 35 से डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई अनिल कुमार...
बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उलटफेर जारी है। नौवें चरण में हुई वोटिंग का गिनती बुधवार सुबह से जारी है। नौतन के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 35 से डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई अनिल कुमार उर्फ मंटू हार गए हैं। उन्हें बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार के बड़े भाई मनोज कुमार कुशवाहा ने हराया है। मनोज कुशवाहा को 5474 तो अनिल कुमार को 3132 वोट मिले।
वहीं, नौतन प्रखंड के बैकुंठवा पंचायत के बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद की पुत्रवधु रंजीता देवी मुखिया का चुनाव हार गई हैं। बैकुंठवा पंचायत से अफरोज आलम ने रंजीता देवी को हराकर जीत दर्ज की है। अफरोज आलम जदयू के वरिष्ठ नेता रहे स्व नैयर हुसैन की छोटे भाई हैं। तीन भाइयों में अफरोज आलम सबसे छोटे हैं। अफरोज के बड़े भाई स्व मंजर हुसैन और स्वर्गीय नैयर हुसैन नौतन से दो दो बार विधानसभा के चुनाव भी लड़ चुके हैं।
सांसद सुनील कुमार के बड़े भाई मनोज कुशवाहा को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 35 से निर्वाचित होने पर उनके पैतृक घर पकड़िया के बहोहरनपुर मे जश्न का माहौल है तो बैकुंठवा के नकटी पटेरवा गांव में अफरोज आलम के मुखिया बनने पर खुशी का माहौल है। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और खुशी मनाई।
इधर, बैरिया की जिप संख्या-33 से अमर यादव की पत्नी रेणु देवी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमेश मुखिया की पत्नी प्रमिला देवी को हराया। रेणु देवी को 14432 व प्रमिला देवी को 11914 वोट मिले।