Hindi Newsबिहार न्यूज़Uttar Bihar Gramin Bank employees no work for three days

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल, तीन दिन नहीं होगा कामकाज

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में सामान्य कामकाज सोमवार 26 दिसंबर से ही होगा। ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बैंक प्रबंधन को हड़ताल के लिए जिम्मेदार बताया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 Dec 2022 06:28 AM
share Share

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अगले तीन दिन तक बंद रहेंगे। बैंक के अधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे। इस कारण ग्रामीण बैंक की शाखाएं अब तीन दिन बाद खुलेंगी। क्योंकि 24 दिसंबर को चौथे शनिवार की छुट्टी और 25 दिसंबर को रविवार है। ऐसे में तीन दिन तक कामकाज ठप रहेगा और ग्राहकों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में सामान्य कामकाज सोमवार 26 दिसंबर से ही होगा। ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईजीबीओए) के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बैंक प्रबंधन को हड़ताल के लिए जिम्मेदार बताया। कर्मियों की प्रमुख मांगों में मेकर-चेकर सिद्धांत का कड़ाई से पालन, स्वच्छ स्थानांतरण नीति का निर्धारण, रोकड़पाल कार्यालय सहायक को 1940 रुपये का कैश भत्ता आदि शामिल हैं।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपुर में है। इसके अलावा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, वैशाली, सहरसा समेत अन्य जिलों में इसके क्षेत्रीय कार्यालय और शाखाएं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें