Hindi Newsबिहार न्यूज़up bihar connecting ratwal dhanha road fractured and broken near nainha dhala due to continues rain

यूपी-बिहार को जोड़ने वाली रतवल-धनहा सड़क पर लगातार बारिश का कहर, बड़े वाहनों की आवाजाही ठप

यूपी-बिहार को जोड़ने वाली रतवल-धनहा सड़क पर लगातार हो रही बारिश का कहर बरपा है। नैनहा ढाला के पास यह सड़क टूटकर बुरी तरह धंस गई है। इसके बाद इस रास्‍ते चार पहिया या उससे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप...

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम , बेतिया Fri, 2 July 2021 09:48 AM
share Share
Follow Us on

यूपी-बिहार को जोड़ने वाली रतवल-धनहा सड़क पर लगातार हो रही बारिश का कहर बरपा है। नैनहा ढाला के पास यह सड़क टूटकर बुरी तरह धंस गई है। इसके बाद इस रास्‍ते चार पहिया या उससे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। 

स्‍थानीय लोग पहले भी रतवल-धनहा मुख्‍य मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा होने की चेतावनी देते रहे हैं। धनहा से लेकर रतवल तक मुख्य मार्ग में जगह-जगह पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इधर लगातार बारिश से स्थिति और खराब हो गई है। लोगों का कहना है कि जब भी बारिश होती है तो इस मार्ग में जगह जगह पर गड्ढे बन जाते हैं। जिम्‍मेदार विभाग सड़कों की मरम्‍मत कराने की बजाए गड्ढों की जगह पर मिट्टी गिरा देता है। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। इसी वजह से सड़क शुरू से ही टूटती रही है। हर साल कई लोग इन गड्ढों की वजह से हादसे के शिकार होते हैं। 

लोगों का आरोप है कि बार-बार कहने के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बारिश शुरू होते ही मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पानी भर जाता है। इससे लोगों को आने-जाने में बड़ी मुश्किल होती है। लगातार बारिश की वजह से नैनहा ढाले के पास सड़क के नीचे भरी मिट्टी बह गई और सड़क धंस गई। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें