Hindi Newsबिहार न्यूज़Two students groups clash in front of patients in IGIMS Patna one hand broken got head injury

आईजीआईएमएस में मरीजों के सामने ही छात्रों के दो गुट भिड़े, एक का हाथ टूटा और सिर फटा

बताया जा रहा है कि यह मामला एक छात्रा से छेड़खानी से जुड़ा हुआ है। कॉलेज प्रशासन को एक कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है। फिलहाल पुलिस थाने में मारपीट को लेकर कोई केस नहीं दर्ज हुआ है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 1 Nov 2023 05:59 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना के प्रमुख अस्पताल आईजीआईएमएस में मरीजों के सामने ही छात्रों के दो गुट भिड़ गए। फिजियोथेरेपी विभाग के जूनियर छात्रों के गुट से सीनियर छात्र की भिड़ंत हो गई। इसमें इंटर्नशिप कर रहे सीनियर छात्र का हाथ टूट गया और सिर फट गया। घायल छात्र आरिफ जावेद ने चार जूनियर छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत शास्त्री नगर पुलिस थाने में की है। हालांकि, थानेदार ने इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। 

फिजियोथेरेपी विभाग के एक वरीय चिकित्सक ने बताया कि मारपीट अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे हुई, जब विभाग में मरीज भी इलाज कराने पहुंचे थे। मारपीट के बाद हड़कंप मच गया। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड भी झगड़ा छुड़ाने की जगह तमाशाबीन बनकर मारपीट होते देखते रहे। मारपीट में फिजियोथेरेपी के कुछ उपकरण, डंडा आदि का भी जमकर इस्तेमाल हुआ। लगभग 15 मिनट के हंगामे के बाद विभाग के कुछ कर्मी और मरीजों के परिजन की मदद से झगड़ा छुड़ाया गया।

कॉलेज की लड़की से छेड़खानी के बाद हुई मारपीट 
सूत्रों ने बताया कि मामले में कॉलेज प्रशासन को एक कॉल रिकॉर्डिंग भी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि इसमें एक दिन पहले आरिफ को पीटने की धमकी भी दी गई है। कॉलेज के एक वरीय प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि फुलवारशरीफ से इंटर्नशिप के लिए आने वाले छात्र विभाग की एक लड़की से अक्सर छेड़खानी करते थे। सोमवार की रात भी उसने छात्रा को फोन पर अश्लील बातें कर धमकी दी थी। छात्रा ने अपने साथियों को इसकी जानकारी दी। साथ ही विभागाध्यक्ष से भी मौखिक शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना विभाग में न होकर जगदेवपथ के आसपास उस रास्ते में हुई है जहां से छात्र कॉलेज आ रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें