Hindi Newsबिहार न्यूज़Two killed two others injured in collision between container and pickup in MadhubaniJhanjharpur

मधुबनी के झंझारपुर में कंटेनर और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, दो अन्य घायल

कंटेनर और पिकअप की जबरदस्त टक्कर में दो की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर नरुआर ओवरब्रिज के समीप हुई । शुक्रवार सुबह आठ बजे के आसपास भीषण...

Abhishek Kumar झंझारपुर(मधुबनी)। निज प्रतिनिधि , Fri, 7 Aug 2020 01:49 PM
share Share
Follow Us on

कंटेनर और पिकअप की जबरदस्त टक्कर में दो की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर नरुआर ओवरब्रिज के समीप हुई । शुक्रवार सुबह आठ बजे के आसपास भीषण हादसा हुआ। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए।  पिकअप पर कुल चार व्यक्ति सवार थे।  जिसमें दो की मौत पिकअप में दबकर हो गई। दोनों मृतकों में एक चालक और दूसरा मखाना व्यापारी शामिल हैं। भैरवस्थान पुलिस ने पिकअप तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला। जबकि पिकअप के ढाला पर बैठे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल को अस्पताल भेजा गया है। भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र के फरदाहा गांव के जय नाथ चौपाल के पुत्र गोविंद चौपाल एवं नेहरा गांव निवासी ठक्को साहनी के पुत्र शंकर साहनी के रूप में हुई है। जबकि घायल में शंकर साहनी का भाई टुनटुन साहनी व फरदाहा गांव के निवासी गौरी शंकर राय का पुत्र सरवन राय है। दुर्घटना की सूचना पर पेट्रोलिंग टीम व भैरवस्थान पुलिस पहुंचकर दोनों मृतक की लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया। साथ ही सड़क से मलबा हटाने के कार्य में जुटी गई।
घटना की बाबत जानकारी है कि पिकअप वैन फुलपरास की तरफ से दरभंगा की ओर जा रही थी।  जिसमें मखाना की गुरी लदी हुई थी। दूसरी तरफ कंटेनर ट्रक दरभंगा से फुलपरास की तरफ जा रही थी। घटनास्थल देखने से प्रतीत होता है किसी कारणवश या ड्राइवर के झपकी आने के कारण पिकअप वैन अपना लेन छोड़कर  डिवाइडर फांदते हुए दूसरे लेन में आ गया होगा, तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही कंटेनर की चपेट में आ गया। घटना के बाद कंटेनर का चालक व खलासी ट्रक छोड़ कर भाग गया। कंटेनर का अगला भाग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि पिकअप पिचक कर मलवा बन गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें