समलैंगिक जोड़े ने रचायी शादी, दूल्हा बनकर घर ले आई थी बहू
पंजाब के जालंधर शहर के न्यू गौतमनगर में रहने के दौरान पश्चिम चंपारण की दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली। बेतिया के मिस्कार टोली निवासी इशरत जहां (22) जब रामनगर के मिस्कार टोली निवासी अपने पति...
Abhishek Kumar बेतिया। हिन्दुस्तान संवाददाता , Wed, 9 Sep 2020 07:30 PM
पंजाब के जालंधर शहर के न्यू गौतमनगर में रहने के दौरान पश्चिम चंपारण की दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली। बेतिया के मिस्कार टोली निवासी इशरत जहां (22) जब रामनगर के मिस्कार टोली निवासी अपने पति नगमा खातून (24) के साथ मंगलवार की देर शाम पिता हजरत अली के घर पहुंची तो बवाल खड़ा हो गया। नगमा दूल्हे के ड्रेस में तो इशरत जहां लाल परिधान में दुल्हन की तरह सजी हुई थी। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी हो गई।
हंगामे की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर पहुंचे और समलैंगिक दंपती को सुरक्षित थाना ले आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि इशरत ने नगमा को दूल्हा मानकर पंजाब में गत 23 जुलाई को आपस में शादी रचा ली है। दोनों बालिग हैं। इसके बाद दुल्हन के पिता हजरत अली को थाने बुलाया गया।
हजरत अली ने पुलिस को बताया कि उन्हें जब जानकारी मिली कि उनकी बेटी इशरत जहां ने रामनगर की लड़की नगमा खातून शादी कर ली है, तो बेटी को काफी समझाया। दोनों ने परिवार की बातों को अनसुना कर दिया। इसलिए अब उन्हें अपनी बेटी इशरत जहां से कोई लेना-देना नहीं है। उसे जहां जाना हो, वह जा सकती है। हजरत अली द्वारा बेटी को अपने घर बुलाने से मना करने पर दोनों समलैंगिक दंपती को कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार व महिला सिपाही के साथ सुरक्षित रामनगर के मिस्कार टोली भेज दिया गया।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।