Hindi Newsबिहार न्यूज़lesbian couple got married brought daughter in law as bride

समलैंगिक जोड़े ने रचायी शादी, दूल्हा बनकर घर ले आई थी बहू

पंजाब के जालंधर शहर के न्यू गौतमनगर में रहने के दौरान पश्चिम चंपारण की दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली। बेतिया के मिस्कार टोली निवासी इशरत जहां (22) जब रामनगर के मिस्कार  टोली निवासी अपने पति...

Abhishek Kumar बेतिया। हिन्दुस्तान संवाददाता , Wed, 9 Sep 2020 07:30 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब के जालंधर शहर के न्यू गौतमनगर में रहने के दौरान पश्चिम चंपारण की दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली। बेतिया के मिस्कार टोली निवासी इशरत जहां (22) जब रामनगर के मिस्कार  टोली निवासी अपने पति नगमा खातून (24) के साथ मंगलवार की देर शाम पिता हजरत अली के घर पहुंची तो बवाल खड़ा हो गया। नगमा दूल्हे के ड्रेस में तो इशरत जहां लाल परिधान में दुल्हन की तरह सजी हुई थी। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी हो गई।
हंगामे की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर पहुंचे और समलैंगिक दंपती को सुरक्षित थाना ले आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि इशरत ने नगमा को दूल्हा मानकर पंजाब में गत 23 जुलाई को आपस में शादी रचा ली है। दोनों बालिग हैं। इसके बाद दुल्हन के पिता हजरत अली को थाने बुलाया गया।
हजरत अली ने पुलिस को बताया कि उन्हें जब जानकारी मिली कि उनकी बेटी इशरत जहां ने रामनगर की लड़की नगमा खातून शादी कर ली है, तो बेटी को काफी समझाया। दोनों ने परिवार की बातों को अनसुना कर दिया। इसलिए अब उन्हें अपनी बेटी इशरत जहां से कोई लेना-देना नहीं है। उसे जहां जाना हो, वह जा सकती है। हजरत अली द्वारा बेटी को अपने घर बुलाने से मना करने पर दोनों समलैंगिक दंपती को कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार व महिला सिपाही के साथ सुरक्षित रामनगर के मिस्कार टोली भेज दिया गया।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें