Hindi Newsबिहार न्यूज़Two brothers shot dead in Bhagalpur third brother kidnapped sensational incident at Dhaba

भागलपुर में होटल संचालक दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, तीसरे भाई ने भागकर बचाई जान, ढाबे पर हुई सनसनीखेज वारदात

मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के बायपास स्थित महाकाल लाइन होटल में बुधवार को आपसी विवाद में बदमाशों ने संचालक दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दोपहर तीन बजे की है। घटना के बाद सभी बदमाश फरार हो...

Yogesh Yadav नाथनगर (भागलपुर) हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, Wed, 14 July 2021 06:04 PM
share Share
Follow Us on

मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के बायपास स्थित महाकाल लाइन होटल में बुधवार को आपसी विवाद में बदमाशों ने संचालक दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दोपहर तीन बजे की है। घटना के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद तीसरे भाई गुलशन पर भी बदमाशों ने गोली चलायी, लेकिन वह जान बचाकर भाग निकला और घरवालों को इसकी सूचना दी। मौके पर मधुसूदनपुर पुलिस पहुंची और दोनों को मायागंज अस्पताल लाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही किशनपुर निवासी मृतक सहादुर यादव के पुत्र गोविंद यादव (19) और राजकुमार यादव (21) को देखने के लिए उसके गांव और ननिहाल जिच्छो से लोग बायपास से लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचने लगे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल में पुलिस की तैनाती कर दी गयी। मृतक के भाई गुलशन ने बताया कि दोनों भाई सोए हुए थे। तभी विक्रम-जितिन और उसके साथियों ने मिलकर गोली मारी। वहीं एएसपी पूरन झा भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। देर रात पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना को लेकर अलग-अलग बयान

मृतक के छोटे भाई गुलशन ने बताया कि दोनों भाई पास के ढाबे में विक्रम का सामान रखने के बाद आकर यहां सो गए। इसी बीच विक्रम और उसके साथियों ने घेरकर दोनों पर गोली चला दी। गुलशन ने कहा कि वह चीखते हुए भाग गया, वरना उसे भी गोली मार दी जाती। गुलशन ने बताया कि पांच बाइक पर 10 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शी वरुण कुमार ने कहा कि विक्रम और जितिन ने गोली चलायी थी। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि महाकाल ढाबा में दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली चली, जिसमें दोनों भाई की मौत हो गयी।

जमीन विवाद और शराब का मामला आ रहा सामने

घटना की वजह जमीन विवाद और शराब की तस्करी बताई जा रही है। डेढ़ माह पहले गोविंद, विक्रम, सिंटूवा, विपिन ने मिलकर महाकाल लाइन होटल खोला था। 28 जून को गुलशन की बहन की शादी थी। शादी के बाद दोनों भाई ढाबे पर गए, लेकिन वहां विक्रम के साथ पैसे को लेकर विवाद हो गया। विवाद होने पर पंचायत की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि गोविंद, विक्रम को 90 हजार रुपये देकर ढाबे का मालिक बन जायेगा। मृतक के मामा ने बताया कि पैसे के लिए गोविंद दो दिन पहले ननिहाल भी गया था। वहीं नजदीकी लोगों ने कहा कि ढाबा की आड़ में शराब की तस्करी चल रही थी। दो से तीन दिन पहले झारखंड सीमा पर इनलोगों की शराब की गाड़ी भी पकड़ाई भी थी। इसके बाद से विक्रम लगातार इन लोगों से झगड़ रहा था। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हुई है।

मोबाइल में पार्टनरशिप के कई राज

मृतक के पिता सहादुर यादव ने कहा कि इस पार्टनरशिप की सारी जानकारी दोनों भाई के मोबाइल में है। दोनों हर बात की वीडियो और ऑडियो रखता था। उनलोगों को भी विक्रम पर शक था, मगर उन्हें लगा कि अब मामला सुलझ जाएगा। मृतक के पिता ने विक्रम, जितिन, विष्णुदेव, रितिक, अरविंद, विलास, सुमन, धनंजय, राजा, बमबम और विक्रम के बहनोई को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस मृतक का मोबाइल खंगालने में जुटी हुई है। एएसपी पूरन झा ने कहा कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है। वैसे पुलिस सभी बिंदुओं को खंगाल रहीं है। अपराधी की तलाश में छापेमारी की जा रहीं है। जल्द ही इस पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें