Hindi Newsबिहार न्यूज़Transfer of 10 IPS officers in Bihar IG DIG of many areas including Patna Muzaffarpur changed

बिहार पुलिस में 10 ADG, IG, DIG का ट्रांसफर, शिवदीप लांडे मुजफ्फरपुर, गरिमा मल्लिक पटना, राशिद जमा बेगूसराय

बिहार कैडर के 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। पटना और मुजफ्फरपुर के आईजी बदले गए हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 3 Jan 2024 01:34 PM
share Share

बिहार सरकार के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारियों का तबादला किया है। पटना और मुजफ्फरपुर के आईजी बदले गए हैं। इसके अलावा छपरा, पूर्णिया, दरभंगा, बेगूसराय में डीआईजी भी तैनात किए गए हैं। जिन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है उनमें शिवदीप लांडे, राकेश राठी, मनोज कुमार, राशिद जमा, विकास कुमार शामिल हैं। इनमें से अधिकतर अधिकारियों का हाल ही में प्रमोशन हुआ था।

गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस सुनील कुमार को पटना अपर पुलिस महानिदेशक के पद से ट्रांसफर करके एडीजी विशेष शाखा में तैनाती दी गई है। आईपीएस राकेश राठी को पटना मुख्यालय में आईजी पद पर तैनात किया गया है। विनय कुमार को आईजी सुरक्षा लगाया गया है।

इसी तरह कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे को आईजी मुजफ्फरपुर लगाया गया है। डीआई गरिमा मलिक को आईजी पटना, डीआईजी प्रशासन विकास वर्मन को डीआईजी छपरा तैनात किया या है। वहीं सुरक्षा विशेष डीआईजी मनोज कुमार को डीआईजी सहरसा, सारण क्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार का पूर्णिया तबादला किया गया है। बेगूसराय के डीआईजी बाबू राम को मिथिला क्षेत्र दरंभाग भेजा गया है। विशेष शाखा के एसपी राशिद जमा को डीआईजी बेगूसराय के पद पर तैनात किया गया है।

बता दें कि पिछले दिनों बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का प्रमोशन हुआ। आईपीएस शिवदीप लांडे, गरिमा मलिक को आईजी पद पर प्रमोट किया गया था। इसके अलावा राशिद जमां को भी डीआईजी पद की प्रोन्नति मिली। प्रमोशन का लाभ इन अधिकारियों को 1 जनवरी से दिया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें