Hindi Newsबिहार न्यूज़Train will run between Saharsa and Bihariganj from tomorrow relief after 6 years

सहरसा से बिहारीगंज के बीच कल से चलेगी ट्रेन, 6 साल बाद मिली राहत

नवनिर्मित बड़हरा कोठी-बिहारीगंज रेलखंड पर ट्रेन सेवा की शुरुआत होने जा रही है। सहरसा से बिहारीगंज के बीच शुक्रवार से ट्रेन चलेगी। साढ़े तीन बजे बिहारीगंज पहुंचेंगी और साढ़े चार बजे लौट जाएगी।

Yogesh Yadav सहरसा, निज प्रतिनिधि, Thu, 14 April 2022 08:00 PM
share Share

छह साल बाद बिहारीगंज रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा। शुक्रवार से सहरसा से बिहारीगंज तक ट्रेनें आने जाने लगेगी। रेल प्रशासन ने सहरसा और बनमनखी से बड़हरा कोठी तक चलने वाली ट्रेनों का 15 अप्रैल से बिहारीगंज तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। नवनिर्मित बड़हरा कोठी-बिहारीगंज रेलखंड पर ट्रेन सेवा के शुक्रवार से शुरू होने से बड़ी आबादी को फायदा होगा। सहरसा, मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया सहित अन्य जगहों से रेल नेटवर्क से बिहारीगंज जुड़ जाएगा। 

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि समस्तीपुर मंडल के बड़हरा कोठी-बिहारीगंज नव आमान परिवर्तित रेलखंड पर 15 अप्रैल से ट्रेन चलेगी। बनमनखी-बड़हरा कोठी के बीच चलने वाली ट्रेन 05238 डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन विस्तार बिहारीगंज तक 15 अप्रैल से किया जाएगा।

ट्रेन 05229 बड़हरा कोठी-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल 15 अप्रैल को बिहारीगंज से खुलेगी। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05238 बनमनखी-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल दोपहर 3 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी। तीन बजकर दो मिनट पर खुलकर तीन बजकर 9 मिनट पर रघुवंश नगर, तीन बजकर 16 मिनट पर महिखंड पहुंचेगी।

दोपहर साढ़े तीन बजे बिहारीगंज पहुंचेगी। उसी दिन गाड़ी संख्या 05229 बिहारीगंज-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से शाम साढ़े चार बजे खुलेगी और 4.58 बजे  बड़हरा कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम 5 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन 05238 और 05229 का बड़हरा कोठी और सहरसा के बीच ठहराव व समय पूर्ववत रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का विस्तार बिहारीगंज तक किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें