Hindi Newsबिहार न्यूज़Train accident again in Raghunathpur Bihar after North East Express now engine derails

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बाद बिहार के रघुनाथपुर में दूसरा ट्रेन हादसा, अब इंजन पटरी से उतरा

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने के दो दिन के भीतर ही बक्सर के रघुनाथपुर में शुक्रवार को फिर से हादसा हो गया। यहां ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बक्सर पटनाSat, 14 Oct 2023 06:06 AM
share Share
Follow Us on

Train Accident News: बिहार में पटना और बक्सर के बीच स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के दो दिन बाद फिर से एक इंजन पटरी से उतर गया। हॉट एक्सेल लाइन पर (साइडिंग लाइन) शुक्रवार रात दो खाली डिब्बे से जुड़ा इंजन बेपटरी हो गया। हालांकि इससे रेल परिचालन पर असर नहीं हुआ है। ट्रायल के दौरान यह हादसा हुआ। सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि अप और डाउन लाइन पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इससे रेल परिचालन बाधित नहीं हुआ है। घटना के बाद  इंजन को दोबारा पटरी पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

इधर घटना की खबर मिलते स्थानीय पुलिस के साथ आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। दरअसल ट्रेन हादसे के बाद लगातार रेलवे के अधिकारी परिचालन बहाल कराने में जुटे हुए हैं। इस दौरान शुक्रवार की रात दस बजे के आसपास दुर्घटना में पटरी से उतरे नार्थ ईस्ट के डिब्बों को अलग ट्रैक पर रखा जा रहा है। जिस ट्रैक पर इन डब्बों को ले जाया  जा रहा था वहीं इंजन पटरी से उतरा। यह एक तरह की विशेष लाइन होती है जिसपर अतिरिक्त इंजन यह डिब्बे को खड़ा किया जाता है।

अप और डाउन लाइन पर 44 घंटे बाद शुरू हुआ परिचालन
वहीं, पटना और बक्सर के बीच अपर और डाउन मेन लाइन पर करीब 44 घंटे बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। बुधवार रात में आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन रघुनाथपुर में पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हुए। ट्रेन हादसे की वजह से अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रैफिक बाधित हो गया। रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रद्द किया या उनका रूट बदला। हालांकि, ट्रैक को दुरुस्त करने के बाद शुक्रवार देर शाम में अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें