दुकान में घुसकर व्यापारी को गोलियों से भूना, पटना में मर्डर के बाद बंदूक लहराते निकले बदमाश
पटना के बाढ़ के एक गांव में बदमाशों ने सरेआम दुकान में घुसकर एक व्यापारी को गोलियों से छलनी कर दिया। कई राउंड फायरिंग होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।
बिहार के पटना जिले के बाढ़ में शनिवार रात को दुकान में घुसकर अपराधियों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात बेलछी थाना इलाके के बाघाटीला गांव की है। किरान दुकान पर पहुंचे बदमाशों ने दुकानदार को गोलियों से भून दिया। इसके बाद हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले। दुकानदार कारू कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कई राउंड फायरिंग होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। सरेआम मर्डर होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या की वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को कारू अपनी दुकान में बैठा हुआ था। दिन भर के व्यवसाय का हिसाब किताब चल रहा था। दुकान बंद करने के पहले ही रेकी कर रहे बदमाश आ धमके और दुकानदार पर कई गोलियां दाग दी। खून से लथपथ होकर दुकानदार जमीन पर गिर पड़ा। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक अपराधी भाग छूटे।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले यज्ञ के दौरान दुकानदार से विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हत्या आपसी दुश्मनी में होने की संभावना है। जांच की जा रही है।
दारु पार्टी में गोली चली, युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा
इधर, फतुहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार रात शराब पार्टी के दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की इलाज के दौरान शनिवार को पीएमसीएच में मौत हो गई। बताया जाता है कि सुल्तानपुर निवासी सूरज महतो के यहां समारोह था। उसका 18 वर्षीय पुत्र रंजन महतो शुक्रवार की रात गांव और परिवार के कुछ लोगों के साथ गांव से बाहर शराब पार्टी कर रहा था। गोली पार्टी के ही दौरान बहसबाजी में गोली चल गई। गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर फतुहा डीएसपी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तब तक उसे लेकर परिजन रंजन को पीएमसीएच चले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डीएसपी-1 निखिल कुमार रंजन ने बताया कि अभी तक परिजनों का बयान नहीं आया है।