Hindi Newsबिहार न्यूज़Toll free number 14432 issued to give information about crime and criminals in Bihar

अपराध और अपराधियों की सूचना देने के लिए इस टोल फ्री नंबर को सेव कर लें, बिहार पुलिस तुरंत लेगी एक्शन

बिहार में हत्या, रेप और लूट जैसे गंभीर अपराधों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 14432 जारी किया गया है। इस नंबर पर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाMon, 11 Dec 2023 04:37 PM
share Share

आम आदमी द्वारा किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन फोन से बिहार में किसी भी  गंभीर अपराध और अपराधियों की सीधे पुलिस मुख्यालय को जानकारी देना संभव है। पुलिस मुख्यालय ने अपराध तथा अपराधियों की सूचना आमजनों से प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 14432 उपलब्ध करा दिया है। यह नंबर अब एक्टिव हो चुका है। इस टोल फ्री नंबर पर किसी भी मोबाइल या लैंड लाइन से किसी भी व्यक्ति द्वारा सीधे पुलिस के आलाधिकारियों तक सूचना पहुंचायी जा सकेगी। खास बात यह है कि न केवल बिहार के किसी कोने से बल्कि देश के किसी भी राज्य से इस नंबर को डॉयल किया जा सकेगा और गंभीर अपराध या वांछित अपराधियों के बारे में सूचना दी जा सकेगी। अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।  

जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। अगर, कोई व्यक्ति इनाम प्राप्त करने के उद्देश्य से किसी इनामी अपराधी के बारे में सूचना देना चाहता है, उन्हें भी गोपानीयता बरकरार रखते हुए इनाम की राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए पहले ही पुलिस मुख्यालय द्वारा ईनाम की नीति की विस्तृत घोषणा की गयी है। इसमें अलग-अलग स्तर के अपराधियों के लिए अलग-अलग ईनाम की श्रेणी बनायी गयी है। 

24 घंटे काम करेगा यह टॉल फ्री नंबर 
जानकारी के अनुसार गंभीर अपराध या अपराधियों की सूचना देने के लिए जारी टॉल फ्री नंबर 14432 सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे काम करेगा। पुलिस मुख्यालय ने आमलोगों से अपील किया है कि इस टॉल फ्री नंबर पर सिर्फ अपराधियों के संबंध में ही सूचना साझा करें। ताकि, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाया जा सके। 

एसटीएफ करेगी टोल फ्री नंबर की निगरानी 
जानकारी के अनुसार लघु कोड 14432 नंबर पर गंभीर अपराध एवं अपराधियों के बारे में मिलने वाली सूचनाओं की निगरानी विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त सभी जिलों में तत्काल कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की विशेष टीम को भी इससे जोड़ा गया है। 

पुलिस में अलग-अलग सूचनाओं के लिए पहले से जारी है टोल फ्री नंबर
पुलिस मुख्यालय के अनुसार पुलिस में अलग-अलग सूचनाओं के लिए पहले से टोल फ्री नंबर जारी है। गंभीर अपराध या अपराधियों की सूचना देने का का कोई तंत्र नहीं था। आमलोगों में संशय की स्थिति भी थी कि गंभीर अपराध या अपराधी के बारे में थाना, पुलिस अधीक्षक या  पुलिस उप-महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक अथवा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) किसको सूचना दी जाए। राज्य में पहले से ही आपात स्थिति की सूचना देने के लिए डॉयल-112, शराब संबंधी सूचना देने के लिए डॉयल 15545, साईबर क्राइम को लेकर डॉयल 1930 पर सूचना देकर उसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही, बिहार पुलिस को सहयोग भी किया जा सकता है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें