Hindi Newsबिहार न्यूज़Three bank robbers arrested were active in Bihar Jharkhand and Bengal

बिहार: तीन अंतरराज्जीय बैंक डकैत गिरफ्तार, बिहार-झारखंड और बंगाल में थे सक्रिय

औरंगाबाद जिले के रफीगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय बैंक डकैती गिरोह का उदभेदन करते हुए तीन बैंक डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों डकैतों को झारखंड पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार डकैत बिहार...

औरंगाबाद रफीगंज। संवाद सूत्र Sat, 13 July 2019 03:29 PM
share Share
Follow Us on

औरंगाबाद जिले के रफीगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय बैंक डकैती गिरोह का उदभेदन करते हुए तीन बैंक डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों डकैतों को झारखंड पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार डकैत बिहार ,झारखंड एवम बंगाल के कई बैंको में डकैती कर पुलिस की नजरों में धूल झोंक रहे थे। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दो अपराधी किस्म के व्यक्ति को एचीवर बाइक से घूमने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाने की टीम एवम एसआई प्रणव कुमार तथा पुलिस बल को लेकर सत्यापन के लिए प्रस्थान किए।

आरबीआर स्कूल के पास सत्यापन के क्रम में पहुंचने पर दोनों अपराधी गाड़ी छोड़कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर स्थानीय लोगो के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ा गया अपराधी अंतरराज्जीय बैंक डकैत गिरोह का लीडर निकला। गिरफ्तार डकैतों में गया जिला के परैया थाना के पहरा गांव के जगेश्वर दास का पुत्र नीरज दास उर्फ सत्येंद्र दास और आमस थाना के अकौना गांव निवासी कैलू दास का बेटा बिनय दास है। पूछताछ के क्रम वर्ष 2007 में बंगाल के दुर्गापुर स्थित देना बैंक से 4.50 लाख, पुरूलिया स्थित पीएनबी बैंक से 80 लाख, वर्ष 2011 में झारखंड के गिरिडीह जिलान्तर्गत निमियाघाट स्थित एसबीआइ से 24 लाख, वर्ष 2013 में परसा बाद स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक से 2.5 लाख, वर्ष 2016 में औरंगाबाद के भदवा स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 5 लाख, मगध मेडिकल कॉलेज गया स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 20 लाख, वर्ष 2017 में बांका जिलान्तर्गत चानन थाना स्थित एसबीआई से 39 लाख, बंगाल के खरदा थानांतर्गत बैरकपुर स्थित आईआईएफएल ब्रांच से 8.50 किलो सोना की लूट के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

इसके अतिरिक्त आर्म्स एक्ट एवम मारपीट के कई मामले में नामजद है। कुछ दीन पूर्व ही नीरज दास जेल से छूटा है। इसके निशानदेही पर झारखंड के हजारीबाग जिला की पुलिस के सहयोग से परैया थानांतर्गत पहरा गांव से बिनोद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी को पहरा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनो अपराधियों ने हजारीबाग जिलान्तर्गत चरकुशा थाना स्थित झारखण्ड ग्रामीण बैंक से बीते 27 जून 2019 को 3.32 लाख की लूट के मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें