Hindi Newsबिहार न्यूज़Threat to the girl who filed rape case against Nitish Government Ex Minister Vrishin Patel

वृषिण पटेल पर रेप केस करने वाली लड़की को धमकी, घर पहुंच गये कुछ लोग, बोले - मैनेज कर लो नहीं तो...

कुछ सरकारी कर्मियों ने कुढ़नी में पीड़िता के घर पहुंचकर केस मैनेज करने का दबाव बनाया।इस दौरान उसे धमकी भी दी गयी। पीड़िता के वकील ने फिर से कोर्ट को इस संबंध में आवेदन देकर जानकारी दी गई है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 20 July 2024 09:40 AM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वृषिण पटेल पर यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली कुढ़नी इलाके की पीड़िता पर अब केस मैनेज करने का दबाव बनाया जा रहा है। बात नहीं मानने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की  धमकी भी दी गई है। इसको लेकर पीड़िता की वकील रिचा स्मृति ने विशेष पॉक्सो कोर्ट-2 में आवेदन दिया है। इस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। वृषिण पटेल एक बड़े नेता हैं। जनता दल के से वे लोकसभा सांसद बने। नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शिक्षामंत्री और परिवहन मंत्री बनाए गए थे। वैशाली से 6 बार विधान सभा के सदस्य चुने गए।

रिचा ने आवेदन में बताया है कि कुछ सरकारी कर्मियों ने कुढ़नी में पीड़िता के घर पहुंचकर केस मैनेज करने का दबाव बनाया।इस दौरान उसे धमकी भी दी गयी।  इसके बाद पीड़िता ने वकील से संपर्क साधा। फिर कोर्ट को इस संबंध में आवेदन देकर जानकारी दी। पूर्व मंत्री के खिलाफ मुजफ्फरपुर स्थित विशेष पॉक्सो कोर्ट-2 से जमानतीय वारंट जारी किया गया था। उनपर आरोप है कि कुढ़नी इलाके की किशोरी को नौकरी दिलाने के बहाने पटना बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 

यही नहीं, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए लगातार यौन शोषण करते रहे। कुढ़नी की पीड़िता ने नवंबर 2023 में पूर्व मंत्री के खिलाफ विशेष पॉक्सो कोर्ट में परिवाद दायर कराया था। इसमें उसने घटना दो वर्ष पूर्व की बताई थी। कोर्ट में संज्ञान के बाद पूर्व मंत्री पर सम्मन जारी हुआ था। हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने पूर्व मंत्री पर जमानतीय वारंट जारी था। पूर्व मंत्री की पेशी के लिए 31 अगस्त की तिथि तय की गई है।

पीड़िता के वकील रिचा ने बताया कि धमकी देने की शिकायत पर कार्रवाई होगी। उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।  पूर्व मंत्री के खिलाफ में पीड़िता की शिकायत पर  धारा- 323, 341, 354B, 3070, 420, 376, 504 और पॉक्सो की धारा 4, 6 के तहत में मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई चल रही है। आरोप है कि पूर्व मंत्री की जनसभा पीड़िता के गांव में हुई थी। वहीं पीड़िता ने उनसे जॉब के लिए मुलाकात की। मंत्री ने अपना मोबाइल नंबर देकर पटना अपने आवास पर मुलाकात के लिए बुलाया। बहाना बनाकर अंदर ले गए और जबरन दुष्कर्म किया। पीडि़ता का गलत वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल कर बार बार हवस का शिकार बनाते रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें