सड़कों पर कूड़ा फेंकने वाले हो जाएं सावधान, शहर को गंदा करने वालों के नाम होंगे सार्वजनिक
सड़कों पर कचरा फेंकने वाले सतर्क हो जाएं। कचरा मुक्त प्वाइंट पर बोर्ड लगाकर उनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा। खुले में कचरा फेंकने वाले लोगों, घरों, दुकानों और संस्थानों को चिह्नित कर लिया गया है।
राजधानी पटना की सड़कों पर कचरा फेंकने वाले सतर्क हो जाएं। कचरा मुक्त प्वाइंट पर बोर्ड लगाकर उनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा। खुले में कचरा फेंकने वाले लोगों, घरों, दुकानों और संस्थानों को चिह्नित कर लिया गया है।
पटना नगर निगम की ओर से सभी कचरा मुक्त प्वाइंट (जीबीपी प्वाइंट) पर ब्लैक बोर्ड लगाया जा रहा है। तीन दिसंबर से सभी जीबीपी पॉइंट पर ब्लैक बोर्ड लगने शुरू हो जाएंगे। इन ब्लैक बोर्ड पर खुले में कचरा फेंकने वाले घरों, दुकानों एवं संस्थानों का नाम अंकित होगा। जहां पटना नगर निगम की टीम माला पहनाकर उनको सम्मानित करेगी।
मिशन 26 जनवरी के लिए नगर प्रबंधक, जोनल एवं वार्ड स्तर पर टीम बनाई गई है। इसके साथ ही मुख्यालय स्तर पर भी इन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन किया गया है। 26 जनवरी को इस प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
5 दिसंबर से शुरू होगा विशेष जागरूकता अभियान
पटना नगर निगग द्वारा मिशन 26 जनवरी के अर्तगत ये स्वच्छ अंचल, जोन एवं वार्ड का चयन किया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के मिशन 26 के लिए बैठक कर निर्देश भी दिया गया। 5 दिसंबर से वार्डों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, जोनल एवं जागरूकता टीम के साथ अभियान शुरू किया जाएगा।