Hindi Newsबिहार न्यूज़The robbers cut the ATM with gas cutter and then ran away with the cash machine

सलवार सूट पहनकर आए बदमाश; गैस कटर से ATM काटा, 23 लाख कैश लूटकर रफूचक्कर

बिहार के मड़वन में बदमाशों ने अनोखी लूट को अंजाम दिया। सलवार कमीज पहनकर आए इन लुटेरों ने एटीएम को गैस कटर से काटा और कैश मशीन लेकर रफूचक्कर हो गए। 23 लाख रुपये की चपत लगने का अनुमान लगाया गया है।

Admin हिन्दुस्तान, मड़वनSun, 23 June 2024 04:01 PM
share Share

लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बिहार के मड़वन में बदमाशों नें अनोखे तरह से लूट को अंजाम दिया। यहां करजा थाने से महज 500 मीटर की दुरी पर स्थित एसबीआई के एटीएम पर चोरों ने धावा बोला और एटीएम से पैसे लूटकर चले गए। अनोखी बात यह थी कि इन चोरों ने महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे। 

बदमाश सुबह तकरीबन चार बजे की तरफ आए और गैस कटर से एटीएम काटकर कैश मशीन लेकर रफूचक्कर हो गए। कितना रुपया चोरी हुआ है, इसकी स्पष्ट पुष्टी नहीं हो पाई है। हालांकि सूत्रों के हवाले से अनुमान लगाया गया है कि तकरीबन 23 लाख रुपये की चोरी हुई है। 

एटीएम के सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सुबह 3:40 पर एटीएम में नीले रंग की कुर्ती और सलवार पहने बदमाश घुसते हैं। इनके चेहरे पर सफेद गमछा बंधा होता है, इस कारण पहचान नहीं हो पाती है। दूसरा बदमाश पीली कुर्ती पहने हुए था। इसके बाद बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया और फिर गैस कटर से मशीन काटकर ले गए। 

एटीएम के सीसीटीवी की ऑनलाइन निगरानी कर रही एजेंसी ने मकान मालिक को इस वारदात के बारे में बताया। घटना के बाद एटीएम का हूटर भी बजने लगा था। हूटर की आवाज आते ही स्थानीय नेपाली चौकीदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया था। आनन फानन में लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गैस कटर की वजह से लगी आग को जल्दी से बुझाया और इस सूचना की जानकारी पुलिस को दी। 

सूचना पाकर करजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू करी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे बदमाश महिलाओं के कपड़े पहनकर इस चोरी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं से इसकी जांच कर रहे हैं। जल्द ही इन बदमाशों का पता लगने की संभावना है। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें