पटना में चोरों का आतंक, रिटायर्ड प्रोफेसर के बंद घर से 32 लाख की चोरी; कैश व नकद ले उड़े शातिर
बिहार की राजधानी पटना में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन शातिर चोर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला कंकड़बाग का है, जहां बंद बड़े घर से चोरों ने 32 लाख की चोरी की।
राजधानी पटना में बंद घरों से चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। ताजा मामले में चोरों ने कंकड़बाग के मलाही पकड़ी इलाके में सेवानिवृत्त प्रोफेसर अमित तिवारी के घर से करीब 32 लाख के गहने व नकदी चोरी कर ली। टैम्पो से आए तीन बदमाशों ने बंद घर का ताला तोड़ वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। वारदात के वक्त पीड़ित अपने रिश्तेदार के पास पुणे में थे। घटना की जानकारी मिलने पर पटना आकर अमित तिवारी ने नौ जनवरी को थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। थानेदार रवि शंकर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है।
पहचान होते ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। अमित तिवारी परिवार के साथ मलाही पकड़ी स्थित मकान में रहते हैं। बीते दिनों वह मकान बंद कर अपने रिश्तेदार के पास पुणे गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने छह जनवरी की रात दरवाजे का ताला तोड़कर प्रोफेसर के घर में प्रवेश किया। बाद में अपराधी पूरे घर को खंगाल वहां रखे करीब आधा किलो भार के सोने और एक किलो के चांदी के गहने सहित एक लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। सात जनवरी को पड़ोसियों ने घर के दरवाजे का ताला टूटा देख चोरी की सूचना अमित तिवारी को दी। पीड़ित पुणे से पटना आए और चोरी की शिकायत कंकड़बाग थाने में की। अमित तिवारी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर से एक लाख रुपये के अलावा सोने की 11 जोड़ी कान की बाली, 15 अंगूठी, पांच गले की हार, दो लाकेट, दो बाजुबंद और एक माथापट्टी सहित चांदी के 10 पायल, 10 बिछिया, 10 कड़े और 22 सिक्के चोरी कर ले गए। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है।
बंद घर का ताला तोड़कर नकद व जेवरात उड़ाए
दानापुर। थाना के गोला रोड के आनंद विहार में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर करीब 20 हजार नगद समेत 80 हजार के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित राहुल कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है। गृहस्वामी सपरिवार पटना से बाहर गए हुए थे। चालक को घर की देखभाल के लिए बोले थे। 10 जनवरी को चालक किसी काम से बाहर चले गये थे।
धनरुआ में बंद घर से नकदी व जेवरात गायब किया
धनरुआ। कादिरगंज थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव में बदमाशों ने बंद घर से डेढ़ लाख नकदी व अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। पीड़ित टिंटू उ़र्फ पिंटू कुमार ने धनरुआ थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को घर बंदकर धनरुआ चला गए थे। शुक्रवार को वापस लौटा तो घर के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। गोदरेज का दरवाजा टूटा हुआ था और उसमें रखे डेढ़ लाख गायब थे। साथ ही घर से करीब तीन लाख रुपये के जेवरात और घरेलू सामान गायब थे। पुलिस ने मामले की जांच में जटी है।