Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav reached office with documents to get daughter Katyayani passport made

बेटी कात्यायनी के पासपोर्ट के लिए भाग-दौड़ कर रहे तेजस्वी यादव, दस्तावेज लेकर ऑफिस पहुंचे

बेटी कात्यायनी का पासपोर्ट बनवाने के लिए डिप्टी CM तेजस्वी यादव पटना के मौर्यालोक स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे, और दस्तावेज जमा किए। इससे पहले वो आशियाना रोड स्थित पासपोर्ट ऑफिस भी गए थे।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 June 2023 02:24 PM
share Share
Follow Us on

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज बेटी कात्यायनी का पासपोर्ट बनवाने के लिए मौर्यालोक स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे। और दस्तावेज जमा किए। इससे पहले भी वो इसी काम के लिए आशियाना रोड स्थित पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे। जहां उन्होने पासपोर्ट बनवाने संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी की थी। इस दौरान उनके साथ पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी भी मौजूद थीं। 

बेटी कात्यायनी का पासपोर्ट बनवा रहे तेजस्वी
इस दौरान तेजस्वी ने बताया कि वो बेटी का पासपोर्ट बनवाने आए हैं। साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट भी बनवाना है। वैसे आपको बता दें तेजस्वी यादव अपने परिवार को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने परिवार की हर खुशी वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। और जब से उनके परिवार में बेटी कात्यायनी आई है। तब से वो उसके साथ काफी वक्त बिताते हैं। ऐसे में विदे जाने के लिए बेटी को पासपोर्ट की जरूरत पड़ी तो पापा तेजस्वी खुद ही पासपोर्ट ऑफिस पहुंच गए। और सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया। 

लालू ने पोती का नाम रखा कात्यायनी
बता दें कि तेजस्वी यादव की पुत्री का जन्म इसी वर्ष चैत्र नवरात्र के दौरान हुआ था और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पोती का नाम कात्यायनी रखा है। लालू एंड फैमिली ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।  दिसंबर, 2021 में तेजस्वी और राजश्री की शादी हुई थी। यह शादी दिल्ली में अचानक की गई थी। दोनों एक-दूसरे को पहले से अच्छी तरह जानते थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें