नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे तेजस्वी, कहा- थके हुए सीएम से संभल नहीं रहा बिहार
जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने में हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। यदि और समय मिल जाता तो दस लाख नौकरी का अपना वादा पूरा करके ही दम लेते।
जन विश्वास यात्रा पर पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी कुमार सोमवार को कोसी व सीमांचल के जिलों में सुपौल, अररिया, किशनगंज और कटिहार में अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी ने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान तेजस्वी पर समर्थकों ने फूलों की बारिश भी की। सोमवार को सुपौल से दोपहर त्रिवेणीगंज पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के थके हुए नेता हैं। उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। बिहार की जनता उनसे ऊब चुकी है।
तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। यदि और समय मिल जाता तो दस लाख नौकरी का अपना वादा पूरा करके ही दम लेते। लेकिन बेरोजगारों को रोजगार देना एनडीए नेताओं को पच नहीं रहा है। कहा कि आरक्षण का दायरा हमने बढ़ाया, जातीय गणना हमने कराया, जो मेडल लाएगा वह नौकरी पाएगा यह स्कीम भी मेरे द्वारा लायी गयी है। यह सब देख भाजपा और नीतीश कुमार घबरा गए और फिर से बिना बताए ही पलटी मार दिया।
सबसे ज्यादा बेरोजगारी कोसी-सीमांचल में
जनविश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा गरीबी और बेरोजगारी कोसी सीमांचल में है। यह समाजवादी विचारधारा की धरती है। हमलोग मिलकर समाजवादी झंडा बुलंद करेंगे। उन्होंने 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाले महागठबंधन की रैली में शामिल होने की अपील की।
अररिया में तेजस्वी के रोड शो में उमड़े समर्थक, फूलों की हुई बारिश
तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का अररिया में जोरदार स्वागत किया गया। तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए आरजेडी समर्थकों में होड़ लग गई। दिन अररिया बस स्टैंड पर परंपरागत आदिवासी नृत्य व ढोल नगाड़े के साथ नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया गया।तेजस्वी के रथ को आरजेडी के समर्थकों ने घेर लिया। फूलों की बारिश के साथ तेजस्वी यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अररिया बस स्टैंड पर हजारों लोगों की भीड़ ने तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया। वहीं तेजस्वी यादव ने पहले बस के अंदर से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वे बस की छत पर चढ़ कर हाथ जोड़कर लोगो का अभिवादन किया।