Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tej Pratap Yadav came out on road when RJD supporters car stopped by Police

RJD समर्थकों की गाड़ी रोकी तो सड़क पर उतरे तेजप्रताप यादव, पुलिस वालों से कहा- टोपी किधर है

तेज प्रताप यादव देर रात पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे और वहां नाकाबंदी कर रही पुलिस को हड़का दिया। उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिस महारैली में आ रहे आरजेडी समर्थकों को रोक रही है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 3 March 2024 04:41 AM
share Share

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव देर रात पटना की सड़कों पर उतरे। महागठबंधन की रैली में विभिन्न जिलों से पटना आ रहे आरजेडी समर्थकों से मिलकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें खबर मिली कि मरीन ड्राइव पर पुलिस नाकेबंदी में आरजेडी समर्थकों की गाड़ी रोकी जा रही है। तेजप्रताप तुरंत वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों को हड़का दिया। उन्होंने नाकाबंदी हटवाई और आरजेडी समर्थकों को बिना रुकावट के आगे जाने के लिए कहा।

तेज प्रताप यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। आरजेडी ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की ओर से महागठबंधन की जन विश्वास महारैली में अलग-अलग जिलों से आ रहे लोगों को रोका जा रहा है। इसके लिए पुलिस ने शहर में कई जगह बैरिकेडिंग की। तेजप्रताप यादव देर रात मरीन ड्राइव पहुंचे और पुलिस की नाकाबंदी को हटवाया।

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे लोगों को क्यों रोका जा रहा है। जब पुलिसकर्मियों ने कहा कि वह ड्यूटी कर रहे हैं तो तेजप्रताप बोले फिर आपकी टोपी किधर है। टोपी क्यों नहीं लगाई हुई है। इसके बाद दो पुलिसकर्मी गाड़ी में जाकर अपनी टोपी लेकर आते हैं और लगाते हैं। पुलिस का दावा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चेकिंग अभियान चल रहा है। 

बता दें कि पटना के गांधी मैदान में रविवार को जन विश्वास महारैली आयोजित की है। आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के नेता इस रैली को संबोधित करेंगे। शनिवार दोपहर से ही विभिन्न दलों के समर्थकों का पटना आना शुरू हो गया था। आरजेडी की ओर से पार्टी कार्यालय और अन्य नेताओं के आवास पर लोगों के ठहरने की व्यवस्था की। रात में लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य लोगों ने घूम-घूमकर तैयारियों का जायजा लिया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें