Hindi Newsबिहार न्यूज़Tej Pratap divorce petition to be heard by Patna court today

तेजप्रताप यादव कोर्ट जाने से पहले मां राबड़ी से मिलेंगे, विधानसभा सत्र में भी होंगे शामिल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव बुधवार को यहां से रवाना हो गए। वह गुरुवार को पटना पहुंचेंगे। सूत्रों का कहना है कि वे वहां कोर्ट में हाजिर होंगे। करीब एक माह पहले...

हिन्दुस्तान संवाद मथुरा Thu, 29 Nov 2018 10:43 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव बुधवार को यहां से रवाना हो गए। वह गुरुवार को पटना पहुंचेंगे। सूत्रों का कहना है कि वे वहां कोर्ट में हाजिर होंगे। करीब एक माह पहले तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी। इसके बाद से लालू प्रसाद यादव के परिवार में हड़कंप मचा हुआ था। तब से तेजप्रताप प्रवास पर हैं। कुछ दिन बनारस में बिताने के बाद वे 6 नवंबर को वृंदावन पहुंचे थे। यहां उन्होंने 22 दिन गुजारे। इस दौरान वह पूरी तरह भक्तिभाव में डूबे नजर आए। वे कभी वृंदावन के मंदिर में दर्शन करते दिखे, तो कभी राधारानी की शरण में बरसाना पहुंच गए। चौरासी कोस की यात्रा में आने वाले मंदिरों में भी तेजप्रताप ने दर्शन किए। इस दौरान वह अपने कुछ साथियों के अलावा किसी से नहीं मिले।

तेजप्रताप यादव (tej pratap yadav) बुधवार को तटिया स्थान द्वारा संचालित बिहार वन स्थित गोशाला पहुंचे। उनके साथ उनके बरसाना के साथी पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा और कुछ अन्य लोग थे। बिहार वन की गोशाला में सैकड़ों गाय हैं। यहां उन्होंने काफी समय व्यतीत किया। उन्होंने गायों के बीच भी कुछ समय गुजारा। बुधवार शाम को वह इंडीवर कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। 

सूत्रों का कहना है कि तेजप्रताप यादव पटना स्थित घर जाएंगे। उन्हें अपनी मां राबड़ी देवी से मिले भी लगभग एक माह हो चुका है। उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है कि तेजप्रताप राजनीति में फिर से सक्रिय होंगे। वह बिहार विधानसभा सत्र में भी भाग लेने पहुंचेंगे।

भक्तिभाव में डूबे रहे तेजप्रताप
तेजप्रताप प्रवास के दौरान बनारस से मथुरा 6 नवंबर को पहुंचे थे। 22 दिनों के प्रवास के दौरान उन्होंने चमेली वन, बरसाना का राधारानी मंदरि, वृंदा देवी, नंद भवन, गहवर वन, प्रिया कुंड, वृषभान कुंड, कीर्ति कुंड, सूर्य कुंड, अष्ट सखी, खेल वन, वृंदावन, गोकुल, महावन, दाऊजी, बिहार वन आदि के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी और बहन डॉ. मीसा से भी बात की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें