Hindi Newsबिहार न्यूज़Teachers Recruitment TET Candidate Anishur Rahman says If Tejashwi Yadav lost his pen get PA pen to sign job order

पटना में पिटे अनीसुर ने नौकरी के वादे पर कहा- अपना कलम हेरा गया तो PA से लेकर साइन कर दें तेजस्वी यादव

बिहार में महागठबंधन की नई सरकार नौकरी के वादे पर घिरी हुई है। पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में पिटे अनीसुर रहमान ने कहा है कि तेजस्वी यादव का अपना कलम खो गया है तो पीए वाले से साइन कर दें।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 26 Aug 2022 06:11 PM
share Share

बिहार में सातवें चरण की शिक्षक भर्ती और छठे चरण की बहाली के खाली पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पटना के एडीएम के हाथों पिटे अनीसुर रहमान ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज किया है कि अगर उनका अपना कलम खो गया है तो पीए से कलम मांगकर नौकरी की फाइल पर साइन कर दें। असल में 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था और तब तेजस्वी यादव ने कहा था कि राजद की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में दस लाख नौकरी की फाइल पर साइन किया जाएगा।

सोशल मीडिया अनीसुर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पटना के डीएम ने जांच का आदेश दिया था लेकिन वो जांच भी अब तक पूरी नहीं हो पाई है। पिटाई के आरोपी एडीएम केके सिंह ने अपना पक्ष रखने के लिए और समय मांगा है तो पुलिस भी दर्जनों समाचार और यू-ट्यूब चैनलों के कैमरे में पांच फीट की दूरी से कैद पिटाई की सच्चाई तलाशने के लिए सीसीटीवी फुटेज अरैंज करने के लिए वक्त मांग रही है।

अनीसुर दरंभगा जिले के बहेड़ा के रहने वाले हैं। अनीसुर पांच भाई-बहन में दूसरे नंबर पर हैं। उनके पिता और बड़े भाई मजदूरी करते हैं जबकि मां पड़ोस के घरों में काम करती हैं। अनीसुर का घर इसी से चलता है। तीन बार सीटीईटी पास कर चुके अनीसुर को अब तक सरकारी नौकरी का इंतजार है और इसी वजह से वो पटना में प्रदर्शन में शामिल होने गए थे जहां पिटाई हो गई।

अनीसुर का एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो कुछ समाचार संगठनों से कह रहे हैं कि - "कैबिनेट बैठक में पहले कलम से पहला हस्ताक्षर रोजगार का था, शिक्षकों का था। हमको लगता है कि तेजस्वी बाबू का कलम हेरा गया है। बगल से आप अपने पीए से ले सकते हैं। उससे लेकर सिग्नेचर कर दीजिए।" वीडियो को बिहार में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने ट्वीटर पर शेयर किया है। (वीडियो खबर के आखिर में है)

10 लाख नौकरी के वादे पर तेजस्वी यादव का साथ देते हुए नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को कहा था कि दस क्या हम तो चाहते हैं कि 20 लाख को रोजगार मिले। बिहार में शिक्षकों की बहाली 2006 से चरणवार तरीके से चल रही है। 2019 में छठे चरण की बहाली शुरू हुई थी जो 2022 में पूरी हुई। छठे चरण के लिए तय 94 हजार में मात्र 42 हजार ही नियुक्त हुए और 52 हजार के लगभग पद खाली रह गए। बेरोजगार आंदोलनों के जरिए खाली पदों को भरने और सातवें चरण की बहाली की अधिसूचना जारी करने की मांग कर रहे हैं।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें