Hindi Newsबिहार न्यूज़Student giving BA exam died suddenly in Samstipur college huge ruckus vehicles vandalised

बीए परीक्षा दे रहे छात्र की अचानक मौत, कॉलेज से सड़क तक जमकर बवाल; गाड़ियों में तोड़फोड़

बवाल की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा रद्द तो दूसरी की स्थगित कर दी। भीड़ में घुसे कुछ असामाजिक तत्वों ने सड़क जाम में फंसे वाहनों में तोड़फोड़ भी करना शुरु कर दी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 1 Sep 2023 09:30 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के समस्तीपुर में एक कॉलेज में बीए पार्ट-1 की परीक्षा देने पहुंचे छात्र की अचानक मौत हो गई। संत कबीर डिग्री कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते हुए छात्र अमित कुमार की तबीयत बिगड़ी और उसकी सांसें थम गईं। अमित बीआरबी कॉलेज का छात्र था और पहली पाली में राजभाषा की परीक्षा दे रहा था। उसकी मौत की सूचना से आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में हंगामा करने के साथ तोड़फोड़ की। इस कारण कॉलेज में दोनों पालियों की परीक्षा नहीं हो सकी। इसके बाद सड़क पर शव रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई।

बवाल की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा रद्द तो दूसरी की स्थगित कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय एवं सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने छात्रों को समझाकर शांत कराया। हालांकि, शाम में छात्रों ने समस्तीपुर के पटेल गोलंबर को जाम कर दिया। मृतक छात्र अमित दूधपूरा निवासी शंकर साह का पुत्र था। 

छात्रों ने बताया कि परीक्षा में प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिका बंटने के कुछ ही देर बाद अमित की तबीयत बिगड़ी। वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसे बेहोशी की अवस्था में कमरे से बाहर कुर्सी पर बैठाया गया। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। यह देख छात्र हंगामा करने लगे। इस बीच, छात्र को इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सड़क जाम, वाहनों में तोड़फोड़
आक्रोशित लोगों ने पटेल मैदान गोलंबर पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत से समझाने का प्रयास किया। किसी तरह समझाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह खुद छात्र के शव को टोटो में रखकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए। इसके बाद टोटो के पीछे भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से दर्जनभर पुलिस कर्मी दौड़ रहे थे। भीड़ में घुसे कुछ असामाजिक तत्वों ने सड़क जाम में फंसे वाहनों में तोड़फोड़ भी करना शुरु कर दी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने थोड़ी सख्ती बरती तो भीड़ छंट गई। फिर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

तोड़फोड़ से कॉलेज को भारी नुकसान
प्राचार्य जयशंकर राय ने कहा कि छात्रों ने हंगामा करने के साथ एंबुलेंस को कॉलेज के अंदर नहीं आने दिया। इससे छात्र को अस्पताल भेजने में देर हुई। उधर, छात्रों का आरोप है कि एंबुलेंस बुलाने में कॉलेज प्रशासन ने देरी की। हालांकि, तोड़फोड़ से कॉलेज को से 10 से 12 लाख रुपये की क्षति हुई है। सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की वीडियोग्राफी की गई है। हंगामे में कुछ उपद्रवी तत्व भी शामिल थे। जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें