बिहार में महावीरी जुलूस पर पथराव, पत्रकार व पुलिसकर्मी समेत दर्जनभर लोग घायल; पुलिस फोर्स तैनात
पश्चिम चंपारण के नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला में महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में ही हुई झड़प में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस दौरान एक पत्रकार सहित दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई है।
पश्चिम चंपारण के नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला में सोमवार को महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इसमें चार पुलिसकर्मियों समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी पुलिसकर्मियों समेत अन्य घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद रतनमाला में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम दिनेश कुमार राय, बेतिया एसपी डी अमरकेश, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह, बगहा के प्रभारी एसपी अशोक चौधरी समेत अधिकारियों का अमला घटनास्थल पर पहुंचा। रतनमाला समेत बगहा के सभी चौक-चौराहे पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। डीएम ने स्थिति को नियंत्रण में बताया।
जानकारी के अनुसार, रतनमाला से महावीरी अखाड़ा समिति की ओर से महावीरी जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान रतनमाला के धार्मिक स्थल के पास एक पक्ष के लोगों ने जुलूस का विरोध किया। इससे दूसरे पक्ष के लोग उग्र हो गये। देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। दूसरे पक्ष के लोगों ने जुलूस रोके जाने का आरोप लगाकर सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। इधर, पथराव में होमगार्ड का सिपाही नगीना यादव, बनकटवा के आयुष कुमार, रतनमाला के अमित कुमार, पहावरी प्रसाद, राधेश्याम माझी, पत्रकार मुन्ना राज, गोलू कुमार, भगवान चौधरी, बिहार पुलिस के सिपाही हरीश राम समेत दर्जनभर लोगों को चोटें आई हैं।
अस्पताल के प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ. केबीएन सिंह ने बताया कि दीनदयाल नगर के भगवान चौधरी की स्थिति गंभीर है। अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है। सभी का इलाज किया जा रहा है। प्रभारी एसपी सह एसडीपीओ अशोक चौधरी ने बताया कि रतनमाला में स्थिति नियंत्रण में है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। नगर में चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
- दिनेश कुमार राय, डीएम, पश्चिम चंपारण