बिहार में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचे लोको पायलट; 2 महीने के अंदर तीसरी घटना
कटिहार-बरौनी रेल खंड के बीच डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस के इंजन पर बुधवार को शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी में राजधानी ट्रेन के चालक बाल-बाल बच गए।
कटिहार-बरौनी रेल खंड के बीच डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस के इंजन पर बुधवार को शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी में राजधानी ट्रेन के चालक बाल बाल बच गए। गौरतलब है कि राजधानी एक्सप्रेस में दो माह के अंदर पथराव की यह तीसरी घटना है। एक सप्ताह पहले कुरसेला और कटरिया स्टेशन के बीच में भी पथराव की घटना हुई थी। इसके पूर्व काढ़ागोला और बखरी के बीच में पथराव की घटना हुई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पांच बजकर 20 मिटन पर नवगछिया स्टेशन से खुलने के बाद रसलपुर गांव के आगे बढ़ने पर कुछ लोगों ने इंजन पर पत्थरबाजी की। सूचना पर नवगछिया जीआरपी पुलिस और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बताया कि मामला बिहपुर आरपीएफ क्षेत्र का है, लेकिन मामले को जांच कर वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है हम लोग पूरे मामले को देख रहे हैं। घटना की सूचना के बाद हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे। मामले की तहकीकात की जा रही है। जीआरपी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर के हम लोगों ने स्थल का जांच की है। इसलिए कार्रवाई होगी।