एसटीएफ ने बिहार में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात टैरा को दबोचा
एसटीएफ ने कुख्यात टैरा मंडल को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे भागलपुर के सबौर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को लम्बे समय से इस कुख्यात की तलाश थी। उसपर 50 हजार का इनाम भी था। एसटीएफ के...
एसटीएफ ने कुख्यात टैरा मंडल को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे भागलपुर के सबौर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को लम्बे समय से इस कुख्यात की तलाश थी। उसपर 50 हजार का इनाम भी था।
एसटीएफ के मुताबिक टैरा भागलपुर के सबौर थाना के रामनगर (मलखाना) का निवासी है। भागलपुर के कई इलाकों में उसका आतंक था। खासकर सबौर के आसपास वह काफी सक्रिय था। टैरा के खिलाफ सबौर थाने में ही 8 मामले दर्ज थे। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले शामिल हैं। लम्बे समय से फरार टैरा भागलपुर के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था। इसी वजह से एसटीएफ उसकी ताक में लगी थी। इसी बीच उसके सबौर इलाके में मौजूदगी की सूचना मिली। इसपर एसटीएफ कमांडो की टीम को भेजा गया था।
सीतामढ़ी से शातिर राकेश गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर एसटीएफ ने सीतामढ़ी से शातिर राकेश महतो को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जिले के फुलपरासी से हुई। राकेश वहीं का रहनेवाला है। उसके खिलाफ सहियारा, बथनाहा और बेला थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।