STET: लगातार दूसरे दिन अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कहा-मेधा सूची अनुसार हो नियोजन
एसटीईटी 2019 में जो अभ्यर्थी मेधा सूची में शामिल है, उन्हीं को नियोजन में शामिल कर प्राथमिकता दी जाय। इस मांग को लेकर शुक्रवार को एसटीईटी अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर जमकर हंगामा और विरोध...
एसटीईटी 2019 में जो अभ्यर्थी मेधा सूची में शामिल है, उन्हीं को नियोजन में शामिल कर प्राथमिकता दी जाय। इस मांग को लेकर शुक्रवार को एसटीईटी अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को सुबह से हर जिला से अभ्यर्थी जुटने लगे। इकट्ठा होने के बाद अभ्यर्थियों ने नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी एसटीईटी 2019 की मेधा सूची में शामिल हैं। शिक्षा सुधार संगठन के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बिहार बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया था कि मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों का ही नियोजन किया जायेगा। अगर शिक्षा विभाग द्वारा मेधा सूची के बाहर वाले छात्रों को शामिल किया जाता है तो फिर विभाग रिक्तियां बढ़ाकर दुबारा मेरिट जारी करे।
ज्ञात हो कि एसटीईटी 2019 में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थी क्वालिफाई किये थे। इसमें 24 हजार 599 अभ्यर्थी मेधा सूची में आए थे। बाकी 49 हजार 797 अभ्यर्थी को बाद में शिक्षा विभाग द्वारा नियोजन में शामिल करने का आश्वासन दिया गया। अब मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की मांग है कि अगर बाकी अभ्यर्थी को नियोजन में शामिल किया जाता है तो विभाग सीट बढ़ाए।