Hindi Newsबिहार न्यूज़Son of Petrol pump owner shot dead near Coachas SBI in Sasaram

सासाराम में एसबीआई के पास लूटपाट के दौरान पेट्रोलपंप मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या, एक घायल

बिहार के सासाराम में कोचस एसबीआई के पास बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं गोली लगने से कुरूसा निवासी लेंथ मालिक दीपक कुमार घायल हो...

Sunil Abhimanyu सासाराम, एक संवाददाता।, Mon, 14 Dec 2020 02:31 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सासाराम में कोचस एसबीआई के पास बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं गोली लगने से कुरूसा निवासी लेंथ मालिक दीपक कुमार घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने पैसा लूटने के क्रम में पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे राहुल कुमार कुशवाहा को गोली मार दी। हादसे में मौके पर ही राहुल की मौत हो गई वहीं अपराधियों की गोली लगने से कुरूसा निवासी लेंथ मालिक दीपक कुमार घायल हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कोचस चौक जाम कर दिया है। खबर लिखे जाने तक लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

बांका में फसल की तैयारी कर रहे किसान की हत्या
बांका में करीब 50 वर्षीय किसान की बदमाशों ने रविवार की देर रात निर्मम हत्या कर दी। किसान कलयुग पासवान जिले के रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया ग्राम निवासी अपने घर से बाहर बहियार में झोपड़ी बनाकर फसल की तैयारी करने के लिए रह रहा था। रविवार की रात वह खेत पर ही बने झोपड़ी में सोया था सोमवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया। हत्यारों ने उसके चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया था। पुलिस मृतक की पत्नी मीरा देवी और दामाद राजेश पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कलयुग पासवान लुधियाना में ही रहकर मजदूरी करता था। इधर लॉकडाउन के बाद घर आया था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है  तथा  आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें