Hindi Newsबिहार न्यूज़Solar Eclipse of 25 October 2022 Bihar Surya Grahan timing half an hour Patna Purnia other cities

Solar Eclipse 2022: बिहार में आधे घंटे रहेगा सूर्यग्रहण का असर, देखें समय

मान्यताओं के अनुसार सूर्यग्रहण के समय किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं होते हैं। ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है। मंगलवार को सूर्यास्त होने से पहले ही सूतक काल शुरू हो गया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 Oct 2022 01:39 PM
share Share

Solar Eclipse 2022: साल के आखिरी सूर्यग्रहण मंगलवार को होने जा रहा है, जिसका असर बिहार में भी नजर आएगा। पटना में करीब आधे घंटे तक सूर्यग्रहण रहेगा। मंगलवार सुबह से ही सूतक काल शुरू हो गया, जिसमें शिवालयों के कपाट बंद कर दिए गए। देशभर में सूर्यग्रहण का समय अलग-अलग है। बिहार में सूर्यग्रहण कितने बजे शुरू होगा और कब तक रहेगा, इसका जानकारी यहां देखें।

बिहार में मंगलवार शाम को सूर्यास्त से पहले सूर्यग्रहण लगने वाला है। पटना में सूर्यग्रहण का समय शाम 4 बजकर 42 मिनट से लेकर 5 बजकर 13 मिनट तक है। इसके बाद सूर्यास्त शुरू हो जाएगा, इसलिए सवा पांच बजे के बाद ग्रहण का असर नहीं रहेगा। राज्य के अन्य शहरों में भी सूर्यग्रहण का समय लगभग यही है। पूर्णिया समेत सीमांचल और पूर्वी बिहार में सूर्यास्त कुछ मिनट पहले होगा इसलिए, ग्रहण काल भी घट जाएगा।

ग्रहण में नहीं होते शुभ कार्य

मान्यताओं के अनुसार सूर्यग्रहण के समय किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं होते हैं। ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है। मंगलवार को सूर्यास्त होने से पहले ही सूतक काल शुरू हो गया। इस दौरान शिवालयों के कपाट बंद रहते हैं। सूर्यग्रहण के नजारे को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए, बुरा प्रभाव पड़ता है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें