Cyber Fraud: घर बैठे मोटी कमाई के झांसे में फंसा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ठगों ने खाते से उड़ाए 22 लाख
साइबर ठगों ने घर बैठे ऑनलाइन काम दिलाने का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खाते से 22 लाख रुपये उड़ा लिये। पहले ठगों ने खाते में कुछ रकम भी भेजी थी। और फिर खाता खाली कर दिया और 100 रूपए छोड़े।
शातिर ठगों ने घर बैठे ऑनलाइन काम दिलाने का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खाते से 22 लाख रुपये उड़ा लिये। अपराधियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेज पीड़ित से संपर्क किया था। इसके बाद झांसे में लेकर इंजीनियर का बैंक खाता खाली कर दिया। महाराष्ट्र और दिल्ली के खाते में ठगी की राशि स्थानांतरित की गई है। घटना की शिकायत साइबर क्राइम सेल और गर्दनीबाग थाने में की गई है। गर्दनीबाग थानेदार रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ऑनलाइन काम का दिया था झांसा
एक हजार के बदले 1300 रुपए भेजकर फंसाया सुमित कुमार गर्दनीबाग थाना के साधनापुरी मुहल्ला में रहते हैं। वह पुणे स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं। पिछले महीने वह पटना आये थे। फिलहाल वर्क फ्राम होम कर रहे हैं। सुमित कुमार ने बताया कि 25 मार्च को घर में कंपनी का ऑनलाइन काम कर रहे थे तभी व्हाट्एप मैसेज आया।
बिग फैमिली कंपनी का बड़ा फर्जीवाड़ा
मैसेज में घर बैठे ऑनलाइन वर्क कर अच्छी कमाई की बात लिखी हुई थी। उन्होंने उस नंबर पर बात की। फोन पर शातिर ने बताया कि वह बिग फैमिली नाम की कंपनी से बोल रहा है। कंपनी में रुपये निवेश करने पर मोटी रकम दी जाती है। पीड़ित सुमित कुमार ठग के झांसे में आ गए और उन्होंने कंपनी के खाते में शुरुआत में एक हजार रुपया ऑनलाइन भेज दिया। इस रकम के एवज में उन्हें 1300 रुपए वापस भेजा गया।
यूट्यूब पर वीडियो देखने का दिया काम
साइबर अपराधियों ने पीड़ित से कहा कि यू ट्यूब पर जितनी देर वीडियो देखेंगे उसके हिसाब से रुपये मिलेंगे। इसके लिए घर से ही ऑनलाइन काम करना होगा। झांसे में आते ही शातिरों ने धीरे-धीरे खाते से रुपये अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए। इंजीनियर को इस बात की भनक तब लगी जब उन्हें रुपए निकासी का मैसेज मिला। मैसेज देखते ही सुमित कुमार के होश उड़ गए। उनका खाता पुणे के आईसीआईसीआई बैक में है। रुपये महाराष्ट्र के यस बैंक और नई दिल्ली के आईसीआईसीआई बैंक के खाते में स्थानांतरित किए गए हैं। शिकायत के बाद पुलिस उन खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई कर रही है। अब पीड़ित के खाते में सिर्फ 100 रुपये बचे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।