Hindi Newsबिहार न्यूज़Social media has been banned in Darbhanga for 72 hours Strictness of Nitish government before Muharram

दरभंगा में 72 घंटे का सोशल मीडिया बैन, मुहर्रम से पहले नीतीश सरकार की सख्ती, जानिए पूरा मामला

बिहार के दरभंगा जिले में 27 जुलाई की शाम 4 बजे से लेकर 30 जुलाई की शाम 4 बजे तक 72 घंटे के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है। गृह विभाग की ओर से दरभंगा जिले के लिए आदेश जारी किया गया है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 27 July 2023 05:13 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा जिले के विभिन्न स्थानों पर पिछले एक सप्ताह से दो पक्षों के बीच हो रहे विवादों के बाद अगले 72 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आदेश के अनुसार, 27 जुलाई की शाम चार बजे से 30 जुलाई की शाम 4 बजे तक दरभंगा जिले में सोशल नेटवर्किंग साइट और इंटरनेट मैसेजिंग पूरी तरह ठप रहेगी। इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों ने अपने ग्राहकों को इसका मैसेज भेज दिया है। सरकारी सेवाओं को छोड़कर सामान्य इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 

आदेश जारी होने के बाद, गुरुवार शाम पांच बजे के बाद जिले में इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप हो गयी। इस संबंध में डीएम राजीव रौशन ने बताया कि अफवाहों पर रोक लगाने के लिये यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिले में छोटी-छोटी घटनाएं हुई हैं। लेकिन प्रशासनिक तत्परता से समय रहते काबू पा लिया गया। 

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के पीछे अफवाहों की बड़ी भूमिका रही है। सभी जगहों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जगह-जगह शांति समिति की बैठकें भी की जा रही हैं। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम ने कहा कि हम जिले के लोगों से यह अपील करते हैं कि वे शांति और सदभाव के साथ पर्व मनाएं। बता दें कि 21 जुलाई को बिरौल के सुपौल बाजार में एक धर्म विशेष का झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद बाजार समिति, सिंहवाड़ा प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के धर्मपुर गांव, बरियौल तथा बनौली गांव में भी विवाद हो चुका है। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए जिले में इंटरनेट बंद किया गया है। 

ये एप्लिकेशन हुए हैं बैन

Facebook 
Twitter 
WhatsApp 
QQ 
WeChat 
Qzone 
Tublr 
Google+
Baidu 
Skype 
Viber 
Line 
Snapchat 
Pinterest 
Telegram 
Reddit 
Snaptish
YouTube(upload)
Vinc
Xanga
Buaanet
Flickr 
Other social networking sites meant for mass messaging 

अगला लेखऐप पर पढ़ें