Hindi Newsबिहार न्यूज़Snakes nest in Bihar school 44 poisonous snake came out in 4 days teacher rescued

बिहार के स्कूल में सांपों का बसेरा; 4 दिन में निकले 44 जहरीले सांप, टीचर ने किया रेस्क्यू

कटिहार जिले के एक स्कूल से बीते 3 दिनों से लगातार सांप निकल रहे हैं। जिससे छात्रों से लेकर अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ। स्कूल के टीचर ने ही 44 सांपों का रेस्क्यू किया है। स्कूल में सांपों के अंडे भी

Sandeep हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 14 July 2024 07:12 PM
share Share

बिहार के कटिहार जिले का एक स्कूल सांपों का बसेरा बन गया  है। हर साल बारिश के दिनों में स्कूलों से सांप निकलते हैं। और इस बार भी सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। बीते 4 दिनों में 3 दर्जन से ज्यादा सांप पकड़े गए हैं, जो सभी जहरीले हैं। स्कूल से सांपों के निकलने से हड़पं मचा है। और स्कूल में पढ़ाई बंद चल रही है। इतनी तादाद में स्कूल से सांपों के निकलने से बच्चों से लेकर अभिभावक तक सकते में हैं।

बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरी में एक के बाद एक सांप निकल रहे हैं। बीते तीन दिन से लगातार सांप स्कूल के अंदर से निकल रहे थे। जिसमें लगभग चार दर्जन से अधिक सांप को स्कूल के एक शिक्षक राजकुमार ने रेस्क्यू कर जिंदा बचाया तथा एक डब्बे में बंद कर रखा। अब तक चार दिनों में 44 के करीब सांप पकड़े गए है। पिछले साल सांप की संख्या 36 के करीब थी।

शनिवार को पश्चिम बंगाल से सांप पकड़ने वाले स्कूल में पहुंचकर स्कूल रूम के पास से खोज कर सांप के दर्जनों अंडे को बाहर निकाल तथा आधे दर्जन सांपों को जिंदा रेस्क्यू किया। सांप पकड़ने वाले को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। सांप पकड़ने वाले अपने साथ सभी सांपों को पकड़कर पश्चिम बंगाल रायगंज चले गए। 

वहीं इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शाह ने बताया कि सांप के निकलने को देखकर स्कूल को पूरी तरह से बंद कर दी गई है। छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन पूरी तरह से बंद है। स्कूलों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। हर साल इस स्कूल से सांपों से निकलने की घटना से इलाकों के लोग भी दंग हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें