Hindi Newsबिहार न्यूज़six detained including army jawan for three murder case in bloody clash over land dispute in kasim bazar area of Munger of Bihar know what police said

बिहार: मुंगेर में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में 3 की हत्या में 6 हिरासत में, जानिए पुलिस ने क्या कहा?

बिहार के मुंगेर शहर में भूमि विवाद के दौरान दो पक्षों में हिंसक संघर्ष छिड़ जाने से जहां एक परिवार के दो लोगों सहित तीन की मौत हो गई वहीं पुलिस और दोनों पक्षों के कम से कम नौ अन्य घायल हो गए। मामले...

Sunil Abhimanyu अविनाश कुमार, पटना, एचटी लाइव, Sat, 6 March 2021 03:52 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुंगेर शहर में भूमि विवाद के दौरान दो पक्षों में हिंसक संघर्ष छिड़ जाने से जहां एक परिवार के दो लोगों सहित तीन की मौत हो गई वहीं पुलिस और दोनों पक्षों के कम से कम नौ अन्य घायल हो गए। मामले में पुलिस ने आर्मी जवान समेत छह को हिरासत में लिया है।

खूनी टकराव में मारे गए लोगों की पहचान इम्पीरियल टोबैको कंपनी (आईटीसी) के कर्मचारी जय राम शाह(52), उनके बेटे कुंदन कुमार(20) और सागर कुमार महतो (18) के रूप में की गई। जिस जमीन के लिए ये खूनी टकराव हुआ उसे 'मठ' भूमि कहा जाता है। इस मठ भूमि पर शाह और महतो ग्रुप काफी समय से एक बाउंड्री बनाने की कोशिश में लगे थे।

मुंगेर पुलिस के मुताबिक- शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे उस समय तनाव शुरू हुआ जब ग्रामीणों का एक समूह मठ में पहुंचा और विवादित जमीन पर अवैध कारोबार चला रहे मौजूद लोगों से तुरंत जमीन खाली करने को कहा। इसके बाद वहां दोनों पक्षों पुलिस स्टेशन पहुंचे और आवेदन देकर विवाद को लेकर शांति बनाए रखने की बात भी कही।

बकौल मुंगेर पुलिस, यह घटना तब हुई जब प्रमेश्वर महतो के नेतृत्व में एक समूह ने जमीन के विवाद को लेकर जय राम शाह के घर पर हमला कर दिया। भीड़ ने उनके घर में तोड़फोड़ की, महिलाओं सहित परिवार के सदस्यों की पिटाई की और हवाई फायर किए।

इसके बाद आत्मरक्षा में सेना के जवान जय राम के बेटे चंदन ने भी दूसरे पक्ष के सागर महतो को मौत के घाट उतार दिया। जवाबी कार्रवाई में भीड़ ने जय राम और उसके बेटे कुंदन को घसीटते हुए घर से खींच लिया और बेरहमी से गोली मार दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कासिम बाजार पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर सहित तीन घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों समूहों के बीच 500 से अधिक राउंड फायरिंग हुई। गांव में भारी बल तैनात किया गया है।

इस संबंध में मुंगेर पुलिस अधीक्षक (एसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि शुक्रवार की रात काशिमबाजार पुलिस थाना क्षेत्र के मोकबिरा चांय टोला इलाके में एक भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई। इस घटना में एक पक्ष के पिता और पुत्र और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति मारा गया। 
इस घटना में शामिल चंदन शाह के रूप में एक सेना के जवान की पहचान की गई। ढिल्लन ने कहा कि हमने इस मामले में छह अन्य लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें