Hindi Newsबिहार न्यूज़Sister reached Nitish public court demanding the arrest of the killers CM reprimanded ACS by calling

नीतीश के जनता दरबार में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर पहुंची बहन, CM ने फोन लगाकर ACS को फटकारा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनी और एक बहन भाई की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर पहंची। इस पर सीएम ने अपर मुख्य सचिव गृह को फोन कर फटाकार लगाई

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 2 Jan 2023 03:39 PM
share Share
Follow Us on

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोमवार को नए साल का पहला जनता दरबार लगा। जिसमें उन्होने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 2 साल पहले इंजीनियर भाई की हत्या के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत लेकर बहन जनता के दरबार में पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता भी 3 माह पहले जनता दरबार में आए थे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की थी। अभी तक इसके मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया और  फटकार लगाई।  

3 माह पहले जनता दरबार में आदेश पारित के बाद भी इस मामले में एक्शन नहीं हुआ, ऐसा क्यों?  तत्काल मामले को देखें और और दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। यह मामला मुजफ्फरपुर का था। जनता दरबार में हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने के करीब आधा दर्जन मामले आये। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग और डीजीपी को फोन लगाकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एक अन्य मामले में बहन की किडनैपिंग और हत्या की शिकायत लेकर पहुंचे भाई के मामले में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को संयुक्त रूप से मामले पर कार्रवाई का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने भूमि विवाद मामलों के निष्पादन में लापरवाह और गड़बड़ करने वाले अंचलाधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई का निर्देश आला अधिकारी को दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव से कहा कि अंचल अधिकारियों की कई शिकायतें आ रही हैं, इनपर एक्शन ले।

अगला लेखऐप पर पढ़ें