Hindi Newsबिहार न्यूज़Sirhulli Cycle Girl Jyoti of Darbhanga married poor cousin Bua with the prize money

दरभंगा के सिरहुल्ली की साइकिल गर्ल ज्योति ने पुरस्कार की राशि से कराई गरीब चचेरी बुआ की शादी

सिरहुल्ली की साइकिल गर्ल ज्योति ने पुरस्कार में मिली राशि में से 50 हजार रुपये खर्च कर अपनी गरीब चचेरी बुआ कविता के हाथ पीले कर सभी को हतप्रभ कर दिया है। उसके इस दूसरे नए कारनामे ने पुन: एक बार...

Abhishek Kumar कमतौल(दरभंगा)।| संवाद सूत्र, Tue, 16 June 2020 01:30 PM
share Share

सिरहुल्ली की साइकिल गर्ल ज्योति ने पुरस्कार में मिली राशि में से 50 हजार रुपये खर्च कर अपनी गरीब चचेरी बुआ कविता के हाथ पीले कर सभी को हतप्रभ कर दिया है। उसके इस दूसरे नए कारनामे ने पुन: एक बार परिवार व समाज सहित देश-दुनिया का दिल जीत लिया है। इस संबंध में ज्योति ने बताया कि उसके दादाजी दो भाई थे। अपने दादा शिवनंदन पासवान और उनके भाई कारी पासवान। दोनों भाइयों का स्वर्गवास हो चुका है। उसकी अपनी दादी भी भगवान को प्यारी हो चुकी है। बची एक चचेरी दादी मोसमात लीला देवी लकवा से ग्रस्त और दिव्यांग होने के साथ ही अत्यंत गरीब है। उनकी तीन पुत्रों व तीन पुत्रियों में एक पुत्री कविता जो उसकी चचेरी बुआ है, वह कुंआरी थी। उसकी शादी के लिए उसकी दादी बेचैन रहती थी। ज्योति ने अपनी दादी की हालत देख उनकी एक पुत्री कविता कुमारी की शादी अपनी ओर से कराने का निर्णय लेकर अपने फैसले से पिता मोहन पासवान और मां को अवगत कराया। उसने अपने पिता से कहा कि वह अपनी ईनाम की राशि से एक बुआ की शादी कर अपनी बीमार चचेरी दादी के अरमान को पूरा करना चाहती है। बेटी की बात सुन माता-पिता ने ज्योति को गले लगा लिया। आनन-फानन में लड़के की खोज शुरू हुई। समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के नाथुद्वार गांव निवासी शिबू पासवान के पुत्र अरविन्द पासवान के साथ बीते 13 जून की रात अपनी बुआ कविता कुमारी की शादी दरभंगा में स्थित दुर्गा मंदिर में कराई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें