Hindi Newsबिहार न्यूज़Singer Arijit Singh concert postponed in Patna organizers gave reason New date announced soon
पटना में सिंगर अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट हुआ पोस्टपोन, आयोजकों ने बताई वजह; नई तारीख का ऐलान जल्द
पटना में 10 दिसंबर को होने वाले सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट अब 2024 में पुनर्निर्धारित किया गया है। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए इस आयोजन को 2024 में पुनर्निर्धारित किया गया है।
Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाSun, 3 Dec 2023 09:54 PM
पटना के गांधी मैदान में 10 दिसंबर को होने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट अब 2024 में पुनर्निर्धारित किया गया है। शहर में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए इस आयोजन को 2024 में पुनर्निर्धारित किया गया है। आयोजनकर्ता क्रिएटिव इंप्रिट्स ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही कॉन्सर्ट के नए तारीख की घोषणा की जाएगी। जिन्होंने कॉन्सर्ट के लिए टिकट की बुकिंग करा ली है, उन्हें नई तारीख की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर दे दी जाएगी।
आयोजनकर्ताओं की ओर से बताया गया है कि जिन्होंने 10 दिसंबर के कॉन्सर्ट के लिए टिकट की बुकिंग कराई है, उन सभी की टिकट 2024 में पुर्ननिर्धारित कॉन्सर्ट के लिए वैध रहेंगे। टिकटों के संबंध में पेटीएम इनसाइडर ग्राहक सेवा टीम से संपर्क कर सकते हैं।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।